Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भगहर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सम्पन्न


राजीव गहलौत

●सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ आमजनों तक पहुचाये प्रशाशन :-उमाशंकर अकेला यादव

Hazaribagh : चौपारण प्रखंड के भगहर पंचायत में गुरुवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ.कार्यक्रम का उदघाटन द्बिप प्रव्जलित कर मुख्यातिथि निवेदन समिति के सभापति सह विद्यायक उमाशंकर अकेला यादव ,बीडीओ प्रेमचन्द कुमार सिन्हा, सीओ आशीष कुमार मंडल ,डॉ भुनेस्वर गोप एवं मुखिया कृष्णा रविदास,काँग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष प्रो मंटू यादव बैजू गहलोत विद्यायक प्रतिनिधि कल्याण विभाग, पंचायत समिति संगीता देवी ने किया.


शिविर में सबसे ज्यादा अबुआ आवास के लिए महिलाओं ने आवेदन दिया है.मुखिया कृष्णा रविदास ने कहा अबुआ आवास सबसे पहले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाती के वैसे परिवार जो बेघर है.या जर्जर भवन में जीवन बसर कर रहें है.उन्हें दिया जाना है. काँग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रो मंटू यादव ने कहा अबुआ  झारखंड सरकार का महत्वकांक्षी योजना है.योजना का लाभ लेने के लिए माहिलायें आवेदन करें.


शिविर में यदुनंदन यादव विद्यायक प्रतिनिधि वन विभाग,आंगनवाड़ी सुपरवाईजर शिवांशि ,विकास यादव,दीपक मेहता,अनिता देवी जेएसलपीएस ,अंजू देवी ,सुषमा देवी,मो इरफान आलम, मुकेश करमाली बीपीएम चौपारण, ,रेणुका सवांशि, धनंजय कुमार सिंह,सुधांशू  सहित कई लोग शामिल थे.


Post a Comment

0 Comments