Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चौपारण बेला रोड में शव बरामद, ट्रेक्टर से मारने से हुई थी मौत


Hazaribagh : चौपारण,प्रखंड के बेला रोड के रानिक मोड़ के समीप ट्रैक्टर से दुर्घटना होने से ग्राम बेला के युवक प्रदीप दांगी पिता कैलाश दांगी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जोरदार टक्कर मारने से घटना में युवक की मौत हो गई। ग्रामीणो के शिकायत पर स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना ले गई।

मृतक का फ़ाइल फोटो 

पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए हज़ारीबाग़ भेज दिया। ग्राम बेला के रंजीत दांगी ने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर ग्राम बेला में बालू गिराने जा रहा था, इस बीच युवक को टक्कर मार दिया था। घटना बीते देर शाम की है। गांव में सीसीटीवी देखने से पता चला कि बालू लदे ट्रैक्टर भलुआ जिला गया, बिहार के सुरेंद्र यादव का था।


Post a Comment

0 Comments