Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ताजपुर पंचायत के बुकाड़ में उन्नी कम्बल और टोपी का वितरण


Chouparan : प्रखण्ड के ताजपुर पंचायत के बुकाड़ में जरूरतमंदों के बीच उन्नी कम्बल और टोपी का वितरण किया गया। उन्नी कम्बल का वितरण ताजपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु भगत व बच्चों के बीच उन्नी टोपी का वितरण दैनिक अखबार के पत्रकार चन्दन कुमार ने अपने पुत्र के जन्मदिन के अवसर पर किया।


 कम्बल व उन्नी टोपी के वितरण में पंसस प्रतिनिधि अनिल कुमार वर्णवाल उर्फ टुन्नू वर्णवाल , उपमुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार राणा, बिनोद कुमार, शंकर कुमार वर्णवाल, नरेश पासवान , संतोष चंद्रवंशी,अजय कुमार यादव, कैलाश , काली, देव कुमार राणा सहित अन्य का सहयोग रहा। 



मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु भगत ने बताया कि ढंड का बढ़ते असर को देखते हुए पंचायत के ग्राम बुकाड़ सहित अन्य गांवों में लगभग डेढ़ सौ जरूरतमंद लोगों और 170 बच्चों के बीच उन्नी का टोपी का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी जरूरतमंदों के बीच मदद का कार्य जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments