•शिविर में आवेदनों का सिलसिला जारी ,675 आवेदन अबुआ आवास का प्राप्त
Rajeev Gahlot
Hazaribagh : चौपारण प्रखंड के बसरिया पंचायत भवन में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ.कार्यक्रम का उदघाटन विधायक उमा शंकर अकेला यादव,उप प्रमुख प्रीति गुप्ता,बीडीओ प्रेमचन्द कुमार सिन्हा,सीओ आशीष कुमार मंडल एवं मुखिया मंजू देवी प्रो मंटू यादव ने किया,शिविर में सबसे ज्यादा 675 आवेदन अबुआ आवास के लिए महिलाओं ने जमा किया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक उमा शंकर अकेला ने कहा विकास कार्यो को आम लोगों तक पहुंचना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य है.उन्होंने कहा प्रशासन जनता द्वारा कार्यक्रम में दिया गया एक एक आवेदन पर कार्रवाई करें.सरकार समाज के अंतिम आदमी तक विकास पहुंचाने के लिए ये कार्यक्रम चला रही हैं.
मुखिया मंजू देवी ने कहा कि अबुआ आवास योजना वैसे महिलाओं को मिलेगा जिसका पक्का मकान नही होगा ,बसरिया में जलमीनार खराब है ,पीने का पानी के लिए सभी चापाकल ,शमशान घाट में लाइट ,सामुदायिक भवन बनाया जाय ।
शिविर में बीईईओ राकेश कुमार सिंह,एमओ भूपनाथ महतो,बीपीओ संतोष कुमार,सीआई राजकेशर राम,काजल कुमारी,उप मुखिया सुनीता देवी,काँग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष प्रो मंटू यादव,बैजू गहलोत,बालकिशुन यादव,कृष्णा कसेरा,पंकज सोनी,उमेश साव उमेश यादव,प्रदीप यादव सहित कई लोग शामिल थे.
0 Comments