Mumbai : झारखंडी प्रवासियों के हितों के लिए तत्पर अनेक संस्थाओं का सम्मेलन व मिलन समारोह का आयोजन किया गया ,मुंबई में आरवीएसएस का यह उद्देश्य था कि मुंबई में जितने भी सामाजिक संगठन या राजनैतिक संगठा जो झारखंडी प्रवासियों के हितों का चौबीसों घंटे ख्याल रखते हैं उन्हें एक मंच पर आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित करना और उनके साथ मिलकर अपने स्थापना दिवस को यादगार बना देना,आरवीएसएस का यह मानना भी है कि अगर हम सभी मिलकर एकजुट होकर कोई कार्य करेंगे तो वह कार्य हम बहुत आसानी से पूरा कर लेंगे ।
इसे भी पढ़ें : चौपारण प्रेस क्लब ने जवाहर घाटी में किया परिचर्चा सह वनभोज का आयोजन
राणा विश्वकर्मा सेवा समिति मुम्बई,दिल्ली,झारखंड के द्वारा स्थापना दिवस,समस्त प्रवासी महासम्मेलन का आयोजन मुम्बई स्थित गुंदवली म्युनिसिपल स्कूल में मनाया गया जहाँ मुख्य अतिथि भाजपा मुंबई उपाध्यक्ष श्री अमरजीत मिश्रा जी एवम श्री ठाकुर मनोज कुमार सिंह जी, झारखंड नव फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री किशोरी राणा जी,राष्ट्रीय जन उत्कर्ष पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कामदेव राणा जी,संघ वक्ता श्री प्रभाकर चतुर्वेदी जी,श्री मुर्जी पटेल जी,श्री सुभास जी,श्रीमती ऋतुजा रमेश लटके,श्रीमती संध्या सुनील यादव,श्री रविकांत शुक्ला जी,श्री मनीष पटेल,अनमोल सेवा सक्ति संघ (श्री बसंत दांगी),बिरसा मुंडा सेवा संघ (बरमदेव प्रजापति),झारखंड वाशी महाराष्ट्र युवा मंच (श्री गणेश गुप्ता),झारखंड जनसेवा कल्याण संघ (श्री संजय राणा),झारखंड प्रवर्तन संघ (श्री अरविन्द आर्य), झारखंडी एकता संघ,दहेज मुक्त झारखंड सेवा संघ (श्री मोतीलाल पंडित),सहयोग जीवन फाउंडेशन (श्री सुरेन्द्र दास),उत्कर्ष ऑटोरिक्शा सामाजिक संस्था (श्री शंकर कुशवाहा),श्री जय विश्वकर्मा सेवा समिति गडकरी जी,विश्वकर्मा समिति (कालीना),श्री अखिल भारतीय विश्वकर्मा सेवा समिति,नवजीवन श्री विश्वकर्मा सेवा समिति (वाकोला) श्री जितेन्द्र विश्वकर्मा,श्री विश्वकर्मा ट्रस्ट (वसई) श्री राजू विश्वकर्मा जी,श्री विश्वकर्मा समाज असोयसन (खारघर) श्री कैलाश राणा जी,श्री विश्वकर्मा समिति (भांडुप) श्री तुलशी राणा जी,विश्वकर्मा वेलफेयर सोसायटी (बेहरम बाग जोगेश्वरी) सामाजिक सुरक्षा फाउन्डेशन (श्री विजय प्रसाद), विल्येंट कांटेक्टर असोस्यन (श्री राजन विश्वकर्मा) सांताक्रूज (पदाधिकारी एवम बोर्ड मेम्बर)
आरवीएसएस प्रमुख श्री रामजीवन राणा जी (अध्यक्ष) बड़ा,श्री संजय मथुरा शर्मा जी (उपाध्यक्ष),श्री कामदेव राणा जी (सचिव),श्री रामश्वरूप राणा जी (उपसचिव),श्री विरेन्द्र राणा जी,श्री प्रेम राणा जी (कार्य अध्यक्ष), श्री महेंदर राणा जी (मुख सलाहकार),श्री प्रमोद राणा जी (मिडिया प्रभारी),श्री सुरेश राणा जी (महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष),श्री गणेश राणा जी (महाराष्ट्र प्रदेश सचिव),श्री बसंत शर्मा जी (ट्रस्टी),श्री उदय राणा जी (ट्रस्टी),श्री सुखदेव राणा जी (ट्रस्टी),श्री अनिल राणा जी (ट्रस्टी), श्री महेद्र शर्मा जी (पालघर जिला प्रभारी), श्री जयप्रकाश मिस्त्री (पालघर अध्यक्ष), श्री अशोक जानकी राणा जी (पालघर उपाध्यक्ष), श्री भागीरथ मिस्त्री (पालघर सचिव), श्री सिताराम राणा (वसई अध्यक्ष),
श्री महेश राणा (वसई उपाध्यक्ष) (21) श्री मिषदेव राणा (वसई सचिव), श्री राजेंद्र राणा (वसई कोषाध्यक्ष), श्री दिलीप राणा (विरार अध्यक्ष), श्री मुकेश राणा (विरार सचिव) (25) श्री रंजित राणा (विरार कोषाध्यक्ष), श्री मणिलाल शर्मा (बोर्ड मेम्बर), श्री महेश मोहन राणा (बोर्ड मेम्बर), श्री राजेंद्र राणा (बोर्ड मेम्बर) (29) श्री काशीमाय रागी (बोर्ड मैन्चर), श्री सीताराम मथुरा शर्मा (बोर्ड), श्री नविन राणा (बोर्ड मेम्बर), श्री मनोज राणा (बोर्ड मेम्बर), श्री ध्याशी राणा (बोर्ड मेम्बर), श्री संजीत राणा (बोर्ड मेम्बर), श्री संजय राणा (बोर्ड मेम्बर),श्री शम्भु राणा (फिल्म एक्टर) (37) श्री किशोरी राणा (नवझारखंड फाउन्डेशन) बड़ा, श्री ठाकुर मनोज सिंह (भाजपा झारखण्ड सेल अध्यक्ष) बड़ा, श्री कामदेव राणा (राष्ट्रीय जन उत्कर्ष पार्टी), श्रीमती रेखा राणा (फ़ाईन आर्टिस्ट), श्रीमती आकांक्षा राणा (बैंक मनेजर), श्री प्रेम कुमार, बाज गुरुप, झारखण्ड एकता संघ सनातन साह, श्री विनय राणा मिथलेश दांगी अनेक लोग शामिल थे ।
0 Comments