Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विधायक ने किया ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण का निरीक्षण


चौपारण - बारा चौक से केंदुआ कला तक मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहा सड़क निर्माण का निरीक्षण मंगलवार को विधायक उमाशंकर अकेला ने ग्रामीणों के साथ किया.सड़क निर्माण का काम ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है यह कार्य प्रमंडल हजारीबाग द्वारा दो करोड़ 29 लाख 15 लाख की लागत से कराया जा रहा है.संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ता से खेलवाड़ किये जाने के बाद 18 दिसंबर को ग्रामीणों ने काम को रोकवा दिया था.निरीक्षण करने पहुंचे विधायक अकेला ने संवेदक से बात कर कहा सड़क निर्माण में गुणवत्ता से समझौता किया तो सीधे एफआईआर होगा.



श्री अकेला ने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने की हिदायत दिया.कहा इसमें किसी  प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. स्थानीय लोग अपनी देखरेख में सड़क का काम प्राकलन के अनुरूप कराएं.उनके साथ विधायक प्रतिनिधि कल्याण सह अनुचित मोर्चा के बैजु गहलौत,विद्यायक प्रतिनिधि phed बीरबल साव,पंसस मुकेश कुमार नायक,होरील साव,पूरन भुइयां सहित कई लोग शामिल थे.

Post a Comment

0 Comments