Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चौपारण प्रेस क्लब ने जवाहर घाटी में किया परिचर्चा सह वनभोज का आयोजन


• जिले के विकास में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्णः बिशमय अलंकार 

Koderma: (तिलैया), 23 दिसंबर। चौपारण प्रेस क्लब के तत्वावधान में शनिवार को प्रसिद्ध पर्यटनस्थल जवाहर घाटी में परिचर्चा सह वन भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिशमय अलंकार जिला सचिव हज़ारीबाग़ प्रेस क्लब, गौरव  सहाय,राजेश सहाय बीजेपी जिला उपाध्यक्ष, सोनू दास पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सह युवा काँग्रेस अध्यक्ष,संरक्षक अभिमन्यु प्रसाद भगत,सहित कई प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया।

मौके पर मुख्यातिथि बिशमय अलंकार ने चौपारण प्रेस क्लब के लोगो का अनावरण किया। बिशमय अलंकार ने चौपारण प्रेस क्लब के सभी प्रतिनिधियों के प्रयासों को सराहा और उन्हें इसी प्रकार ऊर्जावान और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया।  क्लब के अध्यक्ष हरेन्दर राणा ने कहा कि प्रेस जिले के सभी विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का माध्यम है। विकास में इसकी भी अहम भूमिका है और भविष्य में सभी कार्यों के सुचारू संचालन को लेकर चौपारण प्रेस क्लब भवन स्थापित किया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि चौपारण प्रेस क्लब की योर से चौपारण को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं एवं चौपारण की जनता के सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहने का संकल्प लेते हुवे 2023 को अलविदा करता हूँ ।

इसे भी पढ़ें : Hazaribagh : कांग्रेस सेवादल का स्वर्ण वर्षगांठ धूम-धाम से मनाया गया

बिशमय अलंकार जिला सचिव हज़ारीबाग़ प्रेस क्लब ने कहा कि जिले के समग्र विकास में पत्रकारों का निरंतर प्रयत्नशील रहना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आपदा की विपरीत परिस्थितियों में भी पत्रकारों ने अपनी जिम्मेदारियों का दृढ़तापूर्वक निर्वाहन किया है। उन्होंने कहा कि आमजनों की समास्याओं को सामने लाने में सबसे सशक्त माध्यम प्रेस है। मीडिया को आज ज्ञान का एक शक्तिशाली स्रोत माना जाता है। समाज में व्याप्त कुरीतियों की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कर एक समाज सुधारक के रूप में मीडिया की भूमिका अहम है। साथ ही जिले में सभी विकासशील कार्यों को गति देने में प्रेस ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

इसे भी पढ़ें : मुम्बई के अंधेरी ईस्ट में राणा विश्वकर्मा सेवा समिति आरवीएसएस ने मनाया स्थापना दिवस

कार्यक्रम में ये रहे शामिल

अध्यक्ष हरेन्दर राणा, उपाध्यक्ष बैजू गहलोत, सचिव मुकेश सिंह, कोषाध्यक्ष प्रमोद सोनी, केंद्रीय सदस्य विशाल सिन्हा, महासचिव सूरज सिन्हा, उपसचिव मनीष सिन्हा, अखिलेश पाण्डेय, रामसेवक राणा, युवा पत्रकार अजित सिंह, राजीव गहलोत, अक्सर अंसारी, और अन्य लोग शामिल थे. 

Post a Comment

0 Comments