Hazaribagh: हजारीबाग अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के निर्देशानुसार झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के आदेशानुसार हजारीबाग जिला मुख्यालय में इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इक्लूसिव अलायंस) के सहयोगी दलों के साथ मिलकर केंद्र की तानाशाही मोदी सरकार द्वारा 146 सांसदों की निलंबन एवं लोकतंत्र को बेरहमी से खत्म करने के खिलाफ कांग्रेस ऑफिस से गुरु गोविंद सिंह रोड,पैगोडा चौक होते हुए सब्जी बाजार होते हुए झंडा चौक पर विरोध प्रदर्शन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव के अध्यक्षता में की गई . मंच संचालन सी पी एम के गणेश सीटू और कांग्रेस के राजू चौरसिया और धन्यवाद ज्ञापन राजद के जिला अध्यक्ष हीरामन यादव ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार ने लोकतंत्र पर करारा हमला किया है. संसद के दोनों सदनों से आश्चर्यजनक रूप से 146 विपक्षी दल के सांसदों को निलंबित कर दिया गया हैlकेंद्र सरकार का यह घिनौना कृत्य लोकतांत्रिक सिद्धांतों और मूल्यों की हत्या हैlजिसने देश की संसदीय लोकतंत्र को खत्म कर दिया है ।
इस अवसर पर पूर्व सांसद कामरेड भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा
जब भी विपक्ष देश की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाता है तो सभी को निलंबित कर दिया जाता है ,ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने सारे सांसदों को निलंबित किया गया है और हम इसका विरोध करते हैं ।इस अवसर पर जेएमएम के केंद्रीय सदस्य कमल नयन सिंह ने कहा की भाजपा की मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है और आनेवाला लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी की सरकार को हटा कर दम लेगी । इस अवसर पर जेएमएम से केंद्रीय सदस्य संजू बेदिया ने कहा प्रधानमंत्री और भाजपा देश में एकल पार्टी शासन स्थापित करना चाहते हैं और संसद से सांसदों का निलंबन उसी के लिए किया जा रहा है। वे एक अकेला की बात करते हैं जो लोकतंत्र को ध्वस्त करने जैसा है । इस अवसर पर जेडीयू के अध्यक्ष प्रभुदयाल कुशवाहा ने कहा की यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। जो वातावरण हम देख रहे हैं, जहां हम संसद में अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं, वह सरकार की पूरी विफलता को दर्शाता है।”इस अवसर पर आम आदमी के प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडे ने कहा की यह सरकार सही बात सुनना नहीं चाहती है ,अगर ये दूसरी बार सरकार में आ गए तो यहां बाबासाहेब अंबेडकर का संविधान नहीं बचेगा।”
इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ,अशोक देव,भीम कुमार, विनोद कुशवाहा, मुन्ना सिंह ,आबिद अंसारी,डॉ आर सी मेहता ,संजय गुप्ता,मितलेश दुबे,रघु जायसवाल,सदरुल होदा, निसार अहमद, निसार खान सुनील अग्रवाल ,अनवर हुसैन ,विकास कुमार ,प्रदीप प्रजापति, शशि कुमार सिंह विकास कुमार गुप्ता जीतू कुमार , कमलनयन सिंह ,गुड्डू सिंह,कृष्णा किशोर प्रसाद,परवेज अहमद,मुंगेस्वर चौधरी,दिलीप रवि ,मिथिलेश दुबे ,देव चौहान ,नेपाल महतो ,अर्जुन सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह ,कृष्णदेव प्रताप सिंह, रघु जायसवाल ,मोहम्मद दरगाहही खान ,आदिव रिजवी, सुरेश कुशवाहा ,अनिल कुमार, डॉ भैया असीम ,विनोद सिंह ,मोहम्मद मुस्ताक अंसारी, अरुण कुमार सिंह ,सलीम रजा ,दिगम्बर मेहता,कृष्णा मेहता,मोहम्मद इसराइल, राकेश गुप्ता, अमृतेश रंजन ,अजय गुप्ता,बहादुर सागर, जुबेर खान ,रामकुमार पटेल, अजय कुमार प्रजापति ,रामधनी प्रसाद कुशवाहा ,ज्ञानी मेहता, राजेंद्र चौरसिया, मोहम्मद अजमत मालिक, राम जन्म राय, कुलदीप राम, अर्जुन कुमार मेहता ,वसंत मेहता ,असगरी अंजुम, राकेश कुमार ,बिजय सिंह,मकसूद अलाम,मुकेश पासवान, दरगाही खान,ओमप्रकाश ,भीम प्रसाद, खुशबू कुमारी ,पिंकी राणा, मनसा देवी ,कुलदीप राम, प्रदीप रजक ,सैयद अशरफ अली ,साजिद अली खान, साबिर अली, रजी अहमद, अरविंद शर्मा,बाबू खान,बहादुर सागर, रामकुमार राम, मनोज कुमार ,यमुना यादव ,अर्जुन यादव, नीलकंठ महतो ,संजय कुमार सिंह ,अनवर हुसैन ,मनोज मोदी, अनवर हुसैन, साकेत ,निजाम अंसारी, बाबर अंसारी, विजय कुमार सिंह , नरसिंह प्रजापति,चंद्रशेखर आजाद ,मो रब्बानी,आदिवासी छात्र नेता विककी कुमार धान, ईश्वर अहमद, दिलीप वर्मा ,रमेश कुमार सिंह, कृष्ण कुमार ,आबिद अंसारी, मनोज मेहता, अमर सिंह यादव, ललितेश्वर प्रसाद चौधरी, राजकिशोर सिंह , बेबी देवी जावेद मलिक ,परवेज अहमद ,रसीद खान,इजहार अंसारी,मनोज मोदी,राजू सिंह,बबलू अंसारी,चंद्रशेखर आज़ाद,रोहन ठाकुर,लाल बाबू,सबीर अली ,संगीता देवी,रेणु देवी,पिंकी रानी,गुड़िया देवी,अजय सिंह,आदि सैकड़ों कार्यकता उपस्थित रहे ।
0 Comments