Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इटखोरी प्रखंड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित


•अबुआ आवास के लिए उमड़ी भीड़ , पेंशन , धोती साड़ी पोशाक का किया गया वितरण

Chatra :( इटखोरी ) : प्रखंड क्षेत्र के करनी पंचायत में मंगलवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर में लगभग सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए। जिसमें समस्याओं के निष्पादन के लिए आवेदकों की भारी भीड़ उमड़ी। शिविर का उद्घाटन 20 प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ वांकिरा,अंचल अधिकारी राम विनय शर्मा, बिससुत्री प्रखण्ड अध्यक्ष जागेश्वर यादव, प्रमुख प्रिया कुमारी, मुखिया किरण देवी, मुखीया सह मुखीया संघ अध्यक्ष रंजय भारती, लोकेश्वरी देवी,पीतीज पंचायत समिति सदस्य रूबी देवी, बीपीओ जितेंद कुमार, संजय रजक, रामा शंकर पासवान, अशोक यादव, भोला सिंह, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक होरो, बीपीएम मनोज यादव समेत अन्य अतिथियों द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

शिविर में ग्रामीणों के द्वारा सर्वाधिक आवेदन अबुवा आवास वृद्धावस्था पेंशन, तथा राशन कार्ड के लिए दिए गए। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग , अंचल विभाग , कृषि , बाल विकास परियोजना , आजीविका संकुल संगठन , राशन कार्ड , जॉब कार्ड , वन विभाग , शिक्षा विभाग समेत अन्य स्टॉल लगाए गए थे। आजीविका संकुलसंगठन स्टॉल में ऋण वितरण किया गया शिविर में आजीविका संकुल संगठन के स्टॉल में महिलाओं के बीच ऋण का भी वितरण किया गया ।इस मौके पर अतिथियों ने *महिलाओं के बीच ऋण का वितरण किया। इस मौके पर बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक पंचायत ब्रजेश चौबे वन विभाग से कार्तिक कुमार शुशील कुमार आपूर्ति विभाग से अजीत कुमार सिन्हा  अनुज कुमार दांगी आजीविका संकुल के बीपीएम मनोज कुमार यादव बीपीओ ममता कुमारी बिमला कुमारी मोनिका सविता राधा खुशबू सीएलएफ मैनेजर तैबुन निशा मुकेश कुमार राधा कुमारी सरिता खुशबू देवी स्वास्थ्य विभाग से  एएनएम नीत कुमारी प्राणेश कुमार सुमंत पण्डेय सतीष कुमार मीरा देवी सहिया रिशा बसंती मंजू समेत अन्य उपस्थित थे। 

शिविर में किया गोदभराई कार्यक्रम शिविर में प्रमुख प्रिया कुमारी मुखीया किरण  देवी पँचायत समिति सदस्य रूबी देवी लोकेश्वरी देवी सुपरवाइजर उषा प्रसाद सेविका मीना कुमारी रेखा देवी सरिता कुमारी नें गोदभराई कार्यक्रम किया । वन विभाग की ओर से पौधा का वितरण किया गया वन विभाग की ओर से फलदार व इमारती पौधों का वितरण अतिथियों के द्वारा करवाया गया। इस मौके पर वन विभाग के कार्तिक पासवान शुशील कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे । बच्चों के बीच पोसाक का किया गया वितरण । इस मौके पर बीपीओ दीपक मेहरा भोलानाथ समेत अन्य उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments