Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अलाव ही जीवन, "क्या मनुष्य क्या पशु"

कोहरे के कहर से पुरुष और पशु एक साथ अलाव का लुत्फ उठाते दिखे

Hazaribagh : झारखण्ड कई जिले में इन दिनों ठंड के बढ़ते कहर ने न सिर्फ जन जीवन को बल्कि पशु को भी त्रस्त कर रखा है।इस शीतलहरी में भी जिला प्रशासन की कुंभकर्णी नींद अब तक नहीं खुली।शहर वासियों द्वारा मुहल्ले टोले में चुन बिन कर लाई लकड़ियों से जलाए गए अलाव के इर्द गिर्द मनुष्यो के साथ पशुओं को भी देखा जा रहा है।ठंड अपने पूरे चरम सीमा को पार कर रही है,उल्लेखनीय है कि पूरे झारखण्ड जिले का पारा 5 से 6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुकी है।



ठंड के प्रकोप से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है।गर्म कपड़ों के अभाव में निर्धन लोगो पर आफत आ पड़ी है।मजदूर वर्ग के लोग ठंड के वजह अपने कामों में भी निकलने में म में घूम रहे लाचार और मजबूर पशुओं पर आफत आ गई है।चौपारण प्रखण्ड के ताजपुर पंचायत के ब्लॉक मोड़ बसरिया,ताजपुर पंचायत के सामने ठंड को देखते हुवे लकडी जला कर ठंड को गरीबो के लिए ठंड कम करने की कोशिश की गई है ।

Post a Comment

0 Comments