Hazaribagh : चौपारण के घाटी में यमराज का कहर जारी है। सोमवार सुबह लगभग 10 बजे सियरकोनी सांझा घाटी में भयंकर सड़क हादसा हुआ जिसमें पति की मौत घटना स्थल पर हो गयी और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार पति धीरेन्द्र कुमार सिंह (50वर्ष ) पिता वीगन सिंह एवं पत्नी मंजू देवी (40 वर्ष) धनबाद से नवीनगर औरंगाबाद अपने नयी गाड़ी टाटा नेषओन से घर जा रहे थे इसी क्रम मे चौपारण सांझा ठोकर के पास आगे चल रहे ट्रक मे टक्कर मार दिए और उनके पीछे चल रहे टैंकर ने टाटा नेक्सोंन को जोरदार टक्कर मारते हुए पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।जिस से धीरेंद्र कुमार सिंह की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
घटना की सूचना पा कर एनएचएई के प्रकाश रजक ने एंबुलेंस ले कर मौके पर पहुंचे और दोनों को तुरंत चौपारण अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने धीरेन्द्रकूमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग़ भेज दिया और परिजनों को सूचना दे दिया है। घायल मंजू देवी का इलाज़ चौपारण अस्पताल मे चल रहा है। बताते चले की दों दिन पूर्व भी उसी जगह एक सरिया लदा ट्रक चालीस फिट खाई मे गयी थी जिसमें तीन व्यक्तियौ की मौत हो गयी थी।
0 Comments