Hazaribagh : डैली खबर न्यूज / चौपारण जेएसएलपीएस ने बरही अनुमंडल के प्रखंड स्तरीय कबड्डी मैच का आयोजन बरही प्रखंड मैदान में महिलाओं के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में चार प्रखंड बरही, चौपारण, चलकुसा एवं पदमा की जेएसएलपीएस की महिला दीदियों ने भाग ली। महिलाओं की प्रतिस्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन करते हुए चौपारण प्रखंड की टीम विजय प्राप्त की एवं बरही टीम उप विजेता बनी।
कबड्डी मैच प्रारंभ होने के पहले बरही बीडीओ सबका परिचय ली और टॉस करवाकर कबड्डी मैच का प्रारंभ किया गया। जेएसएलपीएस के इस कार्यक्रम को सरहाना करते हुए जिला परिषद सदस्या प्रीति कुमारी ने कही कि महिलाओं के बीच ऐसे खेलो का अयोजन से जहां उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।
वहीं उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के साथ साथ झिझक खत्म होती है।विजेता एवम उपविजेता टीम को जिप सदस्या प्रीति कुमारी, विधायक प्रतिनिधि मनान वारिस बीपीएम दीपका कुमार, बीपीएम मुकेश करमाली, बीपीओ शेखर पाण्डेय के द्वार शील्ड देकर एवम सभी खिलाड़ी को मेडल देकर मनोबल बढ़ाया गया।
मौके पर सीसी राजू कुमार, चन्दन कुमार, राखी कुमारी, नगीना देवी, आईपीआरपी नलिता, संजू, पुष्पा, एडमिन सत्यप्रकाश, जेंडर सीआरपी ललिता, किरण, लीलावती, सीएलएफ अकाउंटेंट सकुंती, बरही सीएलएफ अध्यक्षा कविता देवी आदि चार प्रखण्ड की महिलाएं उपस्थित थी।
0 Comments