Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चौपारण में डीलर संघ की हुई बैठक, 17 सूत्री मांगों के समर्थन में 1 जनवरी 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बनी सहमति


Hazaribagh : डैली खबर 99 न्यूज़ चौपारण -प्रखंड के डीलरों ने ऑल इंडिया डीलर्स एसोसिएशन फेडरेशन के तत्वाधान में शुक्रवार को चौपारण में  डीलर संघ की बैठक हुई। अध्यक्षता दिनेश यादव ने की। 17 सूत्री मांगों को लेकर पूरे देश में एक जनवरी 2024 से डीलर्स एसोसिएशन द्वारा आहूत अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर चौपारण बीडीओ और चौपारण एमओ को हड़ताल को लेकर ज्ञापन दिया।  आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित सभी विक्रेता एवं स्वयं सहायता समूह ने सर्व समिति से आंदोलन को सफल बनाने की बात कही।



विक्रेताओं ने काला बिला लगाकर केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों का विरोध किया। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि डीलर्स एसोसिएशन केंद्र एवं राज्य सरकार से डीलरों को प्रतिमाह 30 हजार रुपए मानदेय, तीन रूपया प्रति क्विंटल कमीशन, अनुकंपा एवं हैंडलिंग लॉस की भरपाई, कोरोना काल में वितरण किए गए खाद्यान्न का बकाया कमीशन, एनएफएसए द्वारा वितरण किए गए खाद्यान्नों का कमीशन भुगतान की सरकार से मांग की है। कहा कि मांगे पूरी नहीं हुई तो देश भर में अनिश्चितकालीन हड़ताल कार्यक्रम पर डीलर चले जाएंगे । पूरी तरह राशन वितरण कार्यक्रम में डीलर असहयोग करेंगें।

पारिवारिक आर्थिक संकटो ने हमें मजबूर कर दिया है। अतः राष्ट्रीय कमिटि के देशव्यापी राशन बंद के आहवान पर झारखण्ड राज्य की भी 25,400 राशन की दुकाने ई-पॉश मशीन एक जनवरी 2024 से बंद रहेगी जब तक हमारी मांगों पर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार विचार नहीं करती या वार्ता नहीं करती।

डीलर संघ अध्यक्ष ने कहा है चौपारण प्रखण्ड के लाभार्थियों को जो परेशानी होगी इसके लिए हमें काफी खेद है।मौके पर अध्यक्ष दिनेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष अशोक राम चंद्रवंशी, खाद्य आपूर्ति विधायक प्रतिनिधि नीरज सिंह, गणेश केशरी, मनोज दांगी, मोहम्मद वहाब, रामचंद्र रजक, अवध किशोर साव, भुवनेश्वर  दांगी, बिनोद केशरी, कुमार राहुल, रिंकू देवी, रामाधीन सिंह, ब्रजेश्वर सिंह, उमेश यादव, बाबूलाल पासवान, जितेंद्र उर्फ मिठ्ठू राणा, संजय रजक, वीरेंद्र पांडेय, जावेद खान, हैदर अली, रामलखन केशरी, सुरेंद्र रजक, बासुदेव सिंह सहित 130 डीलर उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments