Hot Posts

6/recent/ticker-posts

TB रोग से बचाव को लेकर जिला यक्ष्मा केन्द्र, लातेहार एवम पिरामल स्वास्थ्य के कर्मचारियों द्वारा जागरुकता फैलाया गया.!



 Latehar : लातेहार जिले के बनवारी साहू महाविद्यालय मे यक्ष्मा पदाधिकारी  लातेहार के दिशानिर्देशानुसार बच्चो को टी बी बीमारी सम्बन्धित जागरूक किया गया साथ ही सभी  बच्चो को टी बी रोग के बारे में बताया गया की   टी .बी .बीमारी किस तरह लोगो को संक्रमण करता हैं इससे किस तरह बचे इन सभी बातो को डी पी सी एवम पिरामल स्वास्थ्य के कर्मीयो के द्वारा जागरूक किया गया .साथ ही  उससे कैसे  बचा जा सकता और कहां जांच कराये और कहां से इसकी दवाई कराये। 

और सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं  के बारे मे जानकारी दी जैसे की निक्ष्य पोषण योजना, pmtbmba आदि की जानकारी दी गई और बच्चो को  जानकारी देते हुए यह भी कहा गया की आप के गाँव व पास पड़ोस में किसी को दो सप्ताह से खासी, बुखार, भूख ना लगना, वजन का घटना इस तरह के लक्षण किसी की हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजे ताकि आप अपने गाँव व ग्राम पंचायत को टी बी मुक्त करने में सहयोग प्रदन करें आज के कार्यक्रम में जिले से टी बी विभाग के डी पी सी निशांत कुमार,पी पी एम  सी  कोऑर्डिनेटर इशांत ,एस टी एस अनुप मिंज और पिरामल स्वास्थ्य की तरफ से  सोमेन साहू,  मोहमद साबिर अंसारी,पवन मिश्रा और स्कूल के प्राचार्य प्रदीप कुमार तिवारी और सभी अध्यापक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments