Dhanbad: हरिहरपुर के एक चोर चिंटू ने धनबाद पुलिस को चुनौती दे डाली. पुलिस की ओर से जब्त की गई चोरी की स्कूटी को धनबाद थाना से ही उड़ा ले गया और पुलिस हाथ मलते रह गई. सूत्रों के अनुसार, पहली बार धनबाद थाना से जब्त चोरी की स्कूटी पुलिस के सामने चोर लेकर भाग निकला और पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी. जब्त स्कूटी थाना से ही चोरी होने की खबर मिली तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
धनबाद थाना प्रभारी संतोष गुप्ता ने गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई. फिर आनन-फानन में पुलिस ने थाना में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो काफी देर बाद मुखबिर से पता चला कि स्कूटी चोरी कर भागने वाला युवक चिंटू है, और वह हरिहरपुर का रहनेवाला है. फौरन धनबाद थाना की पुलिस टीम हरिहरपुर थाना पहुंची और वहां की पुलिस के सहयोग से चोर को दो बजे रात में गिरफ्तार कर रविवार तड़के धनबाद थाना लायी।
0 Comments