Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Chouparan: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का प्रखण्ड में हुआ शुभारंभ, लोगों में दिखी उत्सकुता


Chouparan : शुक्रवार को प्रखण्ड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरुआत प्रखंड के दादपुर पंचायत से हुई। कार्यक्रम के तहत पहले दिन प्रखण्ड के दादपुर पंचायत के मध्य विद्यालय सिंहपुर के परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा, सीओ आशीष कुमार मंडल, मुखिया गंदौरी दांगी, जेएमएम जिला उपाध्यक्ष बिरेन्द्र राणा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंटू यादव,पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव,  विधायक प्रतिनिधि नवीन यादव, मुखिया प्रत्याशी लव सिंह,प्रह्लाद सिंह सहित अन्य ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।





 कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे कई जनहित से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। शिविर में  विभिन्न मामलों के 1068 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 535 आवेदन का ऑन द स्पॉट स्वीकृत हुआ। 533 आवेदन लंबित रह गए। शिविर में सबसे अधिक आवेदन अबुआ आवास के लिए प्राप्त हुआ। बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक शिविर में फोकस योजनाएं के तहत अबुआ आवास योजना के 501, बिरसा सिचाई कूप योजना के 11,गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना का एक भी नहीं,

इसे भी पढ़ें: Palamu: हिन्दू राष्ट्र नहीं ,राम राज्य की अवधारणा को साकार करने की आवश्यकता: देवकी नंदन ठाकुर



आय प्रमाण पत्र के 8, जन्म प्रमाण पत्र,मृत्यु प्रमाण पत्र,दिव्यांगता प्रमाण पत्र का एक भी नहीं, संपत्ति / भूमि म्यूटेशन के 2 ,व्यक्तिगत वन पट्टा के 2, लगान रसीद के 4,आयुष्मान कार्ड के 18, मनरेगा के तहत नए कार्य हेतु आवेदन 5, जाति प्रमाण पत्र के कुल 556 आवेदन  प्राप्त हुआ। जिसमें 51 स्वीकृत हुए और 505 लंबित रह गए। इसी प्रकार लाभार्थी उन्नमुखी योजनाएं के तहत कुल 47 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 20 स्वीकृत हुआ और 27 लंबित रह गया।


 वहीं ऑन द स्पॉट परिसम्पतियों / सरकारी लाभों का वितरण के तहत कुल 431 लोगों को लाभ मिला जिसमें 15 जाति प्रमाण पत्र का वितरण, 346 साइकिल के लिए डीबीटी का वितरण, 10 क्लस्टर सदस्यों के बीच आईडी कार्ड , 40 लोगों के बीच धोती साड़ी लुंगी का वितरण और 20 जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया गया  वहीं ऑन द स्पॉट शिकायत निवारण के तहत कुल 34 मामला आया जिसमे 33 का समाधान हुआ और 1 लंबित रह गया। वहीं शिविर के सफल आयोजन में बीईईओ राकेश सिंह, एमओ भूपनाथ महतो,कैलाश दांगी, भूपनाथ महतो, मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार दांगी, डब्लू अंसारी, असीरुद्दीन, भ्रमण शील चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमन, बीआरपी मो आरिफ, सीआरपी मो शोएब , सहित सभी विभाग का योगदान रहा।

इसे भी पढ़ें:  पुण्यतिथि: सरस्वती शिशु मंदिर के जनक श्रद्धेय कृष्ण चंद्र गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई, श्रद्धांजलि दी



Post a Comment

0 Comments