Hazaribagh : चौपारण बुधवार के अहले सुबह प्रखण्ड के मध्यगोपाली पेट्रोल पम्प के समीप सड़क के किनारे एक शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसके बाद कुछ लोगों ने शव की पहचान की। शव की पहचान प्रखण्ड के दैहर पंचायत के ग्राम कैरी भदान निवासी मुकेश यादव पिता सूरज यादव उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार मुकेश यादव एक ट्रक चालक थे और मंगलवार की रात को ट्रक खड़ा कर घर जा रहे थे। इसी बीच किसी अज्ञात वाहन उनके बाइक को चकमा देते हुए चपेट में ले लिया। और ये बाइक के साथ सड़क के किनारे जा गिरे। देर रात होने के कारण घटना की जानकारी किसी को नहीं मिल सका और रात में मुकेश की जान चली गई। सुबह जब लोगों ने शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। वहीं उनके परिजनों को दी। जिसके प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए हजारीबाग भेज दिया। वहीं घटना की खबर सुनकर जिला परिषद सदस्य रवि शंकर अकेला,बीस सूत्री उपाध्यक्ष व कांग्रेस के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष विकास यादव सहित कई लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बढ़ाया। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक ने अपने पीछे अपने दो पुत्र के अलावे पत्नी व बूढ़े माता पिता को छोड़ गए।
0 Comments