●लोक आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया.
●महाआरती की वाराणसी के इस विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती का दीदार स्थानीय विद्यायक उमाशंकर अकेला उपस्थित हुवे .
राजीव गहलोत
Hazaribagh : चौपारण संवाददाता। ताजपुर प्रसिद्ध छठ घाट पर रविवार को स्थानीय विद्यायक उमाशंकर अकेला ने गंगा महाआरती देखी। सनातनी संस्कृति के एक-एक पल को मोबाइल में कुछ ने कैद किया तो कुछ भक्तों की तरह भाव में डूबे दिखे। भाव विभोर कर देने वाली इस आरती को कुछ मेहमान समझने में भी जुटे रहे। आरती की विशेषताओं से भरे भाव को कुछ ने ध्यान से देखा ।
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और विधायक ने किया छठ महोत्सव सह मेला का उद्घाटन
ताजपुर चौपारण छठ समिति की ओर से आयोजित महाआरती में मुख्यातिथि निवेदन समिति के सभापति सह विद्यायक श्री उमाशंकर अकेला उपस्थित थे ,महा आरती में बनारस से आये पंडितो ने गंगा माता और छठ माता का 45 मिनट महाआरती कर लोगो को मनमुग्ध कर दिया ।
महाआरती के मुख्यपुजारी शिव सिंह,विनोद सिंह चौपारण मुखिया प्रतिनिधि ,अनिल केसरी,सोनू दास ने पूजा कर के किया ।
कार्यक्रम में पूर्व विद्यायक श्री मनोज कुमार यादव , श्री रवि शंकर अकेला यादव जिला परिसद सदस्य भाग 2, श्री बैजू गहलोत विधायक प्रतिनिधि अनुसूचित जाति जनजाति सह कल्याण विभाग,स्थानीय मुखिया उषा देवी,चौपारण मुखिया पिंकी देवी ,उपेंद्र यादव उर्फ गुलाबी यादव चैथी पंचायत,इंदु देवी ताजपुर पंचायत समिति,काजल देवी पंचायत समिति मुख्यरूप से शामिल थे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिमन्यू प्रसाद भगत,अजय राय,महेश केसरी,भोला केसरी,अनिल कुमार वर्णवाल उर्फ टुन्नू वर्णवाल,राजेश केसरी,सन्नी अग्रवाल,सत्यम कुमार सिंह,बजरंग केसरी,महेंद्र साव, डिंपू जैन,अजय केसरी,रंजीत केसरी का काफी योगदान रहा ।
0 Comments