Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Chatra news: चतरा में गरीबों के हक पर बड़ा डाका...


chatra : चतरा के प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम से भारी मात्रा में खाद्यान्न का शॉर्टेज है। शॉर्टेज की संभावना साढ़े तीन हजार से चार हजार क्विंटल तक व्यक्त की जा रही है।

वैसे इसका सही अंदाजा गोदान का भौतिक सत्यापन के बाद हो पाएगा।

पिछले दो-ढाई साल से वहां पर अनाज घोटाले का खेल चल रहा है। सहायक गोदाम प्रबंधक की भूमिका संदिग्ध है। शॉर्टेज के कारण जन-वितरण प्रणाली के दुकानदारों को नियमित और समय पर आवंटन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। एजीएम गोदाम को अपने हिसाब से खोलते और बंद करते हैं।

गोदाम में खाद्यान्न कम होने की आशंका परिवहन अभिकर्ता ने व्यक्त की है। उन्होंने इसकी शिकायत जिला आपूर्ति पदाधिकारी से लेकर अन्य दूसरे वरीय अधिकारियों तक की है।

परिवहन अभिकर्ता ने लिखित शिकायत में कहा है कि गोदाम में खाद्यान्न की कमी के कारण सहायक गोदाम प्रबंधक डीलरों को आवंटन देने में टालमटोल करते हैं, जिसके कारण डोर-टू-स्टेप डिलिवरी में दिक्कत हो रही है।

गोदाम में खाद्यान्न की मात्र आवंटन के अनुरूप नहीं है। अभिकर्ता रामप्रसाद यादव को परिवहन सह हथालन का दायित्व सितंबर 2023 में मिला है। उससे पूर्व कुछ महीनों तक सरकारी स्तर पर तथा उसके पूर्व किसी अन्य अभिकर्ता के माध्यम से खाद्यान्नों का परिवहन कार्य कराया गया था।

कुछ दबंग प्रवृति के लोगों के साथ मिलकर सहायक गोदाम प्रबंधक मनीष कुजूर भारी मात्रा में खाद्यान्नों का हेराफेरी किए हैं। इतना ही नहीं, कुछ लोग दबंगई दिखाकर गोदाम से जबरन उठाव कर ले जाते हैं। इस संबंध में सहायक गोदाम प्रबंधक ने 19 अक्टूबर को जिला आपूर्ति पदाधिकारी से लिखित शिकायत की है।

Post a Comment

0 Comments