●अवैध कारोबारी मोटरसाइकिल छोड़ भागने में सफल
Hazaribagh : चौपारण सहायक आयुक्त उत्पाद, हज़ारीबाग़ के निदेशानुसार गुरुवार को चौपारण थाना अंतर्गत चोरदाहा बिरहोर बस्ती में अवैध विदेशी शराब के विरुद्ध छापामारी की गई। बिरहोर बस्ती में तलाशी लेने पर झाड़ी से Imperial Blue whisky अंकित 750ml का 2 कार्टून, 375ml का 11 कार्टून तथा 180ml का 7कार्टून (177.480लीटर)अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद सभी शराब के बोतलों पर for Sale in punjab only स्टीकर सटा हुआ है। घटनास्थल से एक ग्लेमर बाइक भी जप्त किया गया। झाड़ी का फायदा उठाते हुए अवैध शराब कारोबारी फरार हो गया। अभियुक्त को चिन्हित कर फरार अभियोग दर्ज किया जा रहा है।
0 Comments