मानगढ़ में उमड़ा जनसैलाब |
Hazaribagh : चौपारण प्रखंड के ग्राम पंचायत मानगढ़ में दो युवकों का शव बुधवार को पहुंचते ही परिजनों एवम ग्रामीणों का चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। मालूम हो कि पंजाब के मुहाली में सड़क हादसे में मानगढ़ के दो परिवारो का एकलौता पुत्र नीरज कुमार यादव 20 पिता महेंद्र यादव, आशु कुमार रजक 19 पिता लखन रजक की मौत हो गई थी। जिससे दोनो परिवार का चिराग बुझ गया है। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपने परिवार के जीविकोपार्जन के लिए पंजाब के मुहाली गए हुए थे।
इसे भी पढ़ें: विधायक श्री अकेला ने + 2 उच्च विद्यालय दनुवा में चहारदीवारी निर्माण का किया शिलान्यास
जहां फ्लैक्स के दुकान में काम करते थे। सोमवार को दोनों युवक फ्लैक्स लगाकर वापस अपने रूम लौट रहे थे। इसी बीच रात करीब 10 बजे इनका बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया। जिसमें मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक का मौत इलाज के क्रम में मंगलवार के अहले सुबह हो गया था। समाजसेवियों के मदद से दोनो युवकों का शव बुधवार को देर शाम मानगढ़ पहुंचा। शव पहुंचने के बाद बरही विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला सहित मानगढ़ के आसपास के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे।
इसे भी पढ़ें: ग्राम जागोडीह में भूमि पट्टा अधिग्रहण पर ग्रामीणों ने बैठक कर किया विरोध
0 Comments