Hot Posts

6/recent/ticker-posts

समाहणालय भवन में नवनिर्मित स्तनपान कक्ष का उपायुक्त ने किया उद्धघाटन



●सार्वजनिक स्थल पर स्तनपान कराने वाली माताओं को सुरक्षित एवं बेहतर परिवेश मुहैया कराना उद्येश्य: उपयुक्त

Hazaribagh : 14 नवम्बर, 2023 बाल दिवस के अवसर पर उपायुक्त हजारीबाग नैन्सी सहाय द्वारा समाहरणालय भवन में नवनिर्मित स्तनपान कक्ष का उद्घाटन किया गया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि स्तनपान कक्ष बनाने का उद्देश्य समाहरणालय भवन में कार्यरत महिला पदाधिकारी/कर्मचारीगण तथा जनता-दरबार एवं अन्य सरकारी कार्यों हेतु जिलान्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली महिलाओं के लिए अपने शिशू को स्तनपान कराने हेतु एक सुरक्षित एवं बेहत्तर परिवेश मुहैया कराया जाना है ताकि वे कार्य के दौरान भी अपने शिशू को नियमित रूप से स्तनपान करा सकें। 

मौके पर उपस्थित इन्दु प्रभा खलखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, हजारीबाग द्वारा जानकारी दी गई कि माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा पारित न्यायादेश के आलोक में विभागीय स्तर से सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के लिए फीडिंग रूम स्थापित किये जाने का निदेश दिया गया है। उक्त के आलोक में उपायुक्त महोदया के निर्देशानुसार समाहरणालय भवन में भू-तल एवं प्रथम तल में स्तनपान कक्ष का निर्माण कराया गया है। इससे समाहरणालय परिसर में कार्य करने वाली महिला पदाधिकारी एवं महिला कर्मचारीगण तथा समाहरणालय में विभिन्न कार्याें से आने वाली स्थानीय एवं ग्रामीण धात्री माताओं के लिए नवजात शिशु, 06 माह से 02 वर्ष तक के बच्चों को स्तनपान कराने में सुविधा होगी। इसका उद्देश्य सार्वजनिक स्थल एवं कार्यस्थल पर सुरक्षित स्थल मुहैया कराते हुए उन्हें 0-2 वर्ष के बच्चों को नियमित स्तनपान कराने हेतु प्रोत्साहित किया जाना है। साथ ही स्तनपान कक्ष को बच्चों के अनुरूप आकर्षक साज सज्जा सहित खिलौने की व्यवस्था के साथ बनाया गया कि है ताकि छोटे बच्चे भी अहलादित हो सकें। 

इस अवसर पर निवेदिता रॉय, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, श्री संजय प्रसाद, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी तथा समाहरणालय एवं समाज कल्याण विभाग के कर्मचारीगण सहित कई अन्य उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments