●चौपारण के जवनपुर शिविर में पहुँचे स्थानीय विद्यायक उमाशंकर अकेला यादव
●जनसंपर्क के जागरूकता रथ ने जगह- जगह जाकर लोगों को जागरूक किया
●जिले के 12 स्थानों पर लगा शिविर, अबतक 15570 आवेदन हुए प्राप्त, 2189 का ऑन द स्पॉट हुआ निष्पादन
●सैंकड़ों गामीणो के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण, कई योजनाओं को मिली स्वीकृति
●अबुआ आवास योजना : 14454 आवेदन हुए प्राप्त
Hazaribagh : हज़ारीबाग़ आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार अभियान को लेकर 28 नवम्बर को जिले के 13 पंचायतों एवं नगर निगम क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया गया। जिनमें ईचाक प्रखण्ड के बरियठ, बरकट्ठा प्रखण्ड के कपका, बरही के कोनरा, केरेडारी प्रखण्ड के पचड़ा, कटकमसाण्डी प्रखण्ड के डांड़, विष्णुगढ़ प्रखण्ड के खरना, पदमा के सरैया, सदर हजारीबाग प्रखण्ड के नयाखाप, डाड़ी प्रखण्ड के रबोध, दारू प्रखण्ड के मेढकुरी खुर्द, चौपारण प्रखण्ड के यवनपुर, चुरचू के चनारो, टाटीझरिया के खैरा सहित नगर निगम क्षेत्र में वार्ड विकास केन्द्र दीपूगढा (वार्ड 5, 6, 7, 8 हेतु) में शिविर शामिल हैं।
शिविरों में आये हजारों आवेदन, कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट निवारण, कई आवेदन हुए प्रक्रियाधीनः-
अबतक आयोजित शिविरों में विभिन्न योजनाओं के कुल 24204 आवेदन प्राप्त किये गये हैं , जिनमें 4704 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निवारण किया गया है। वहीं 79 आवेदिन निरस्त करते हुए शेष को प्रक्रियाधीन किया गया है।
आयोजित शिविरों में अबतक अबुआ आवास के 14454 आवेदन, सावित्रबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के 638, सर्वजन पेंशन के 606, मुख्यमंत्री पशुधन के 528, बिरसा सिंचाई कूप संर्वधन योजना के 191, गुरूजी क्रेडिट योजना के 109, लगान रसीद के 135, केसीसी-171, भूमि म्यूटेशन के 78, आय प्रमाण पत्र के 99, जाति प्रमाण पत्र के 134 सहित कई अन्य योजनाओं के आवेदन ग्रामीणों द्वारा विभागीय स्टॉलों पर समर्पित किये गये।
वहीं 150 लोगों के आधार में सुधार ऑन द स्पॉट किया गया। इस क्रम में मनरेगा के तहत नये कार्य हेतु 427 आवेदन भी प्राप्त हुए जिनमें 209 कार्यों की स्वीकृति ऑन द स्पॉट प्रदान की गई।
सैंकड़ों ग्रामीणों के बीच परिसम्पत्तियों का हुआ वितरण:-
इन शिविरों के दौरान अबतक 1963 कंबल जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण किया गया। साथ ही 1688 लाभूकों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया गया। वहीं शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कैम्प लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच सहित मुफ्त दवाओं का वितरण भी किया गया।
अबुआ आवास योजना के तहत अब तक 14454 आवेदन हुए प्राप्त
अबुआ आवास योजना के तहत्
2026 तक ग्रामीण क्षेत्रों में सभी पात्र आवास विहीन परिवारों और कच्चे तथा जीर्ण शीर्ण रहने वाले परिवारों को सामान्य जनक जीवन जीने के लिए बुनियादी सुविधाओं के साथ पक्का आवास उपलब्ध कराना है। जिसके लिए पूरे राज्य से 8 लाख आवास का लक्ष्य रखा गया है जिसमें तीन कमरों का पक्का मकान एवं रसोई घर का निर्माण किया जाएगा।
इसी के तहत अब तक विभिन्न पंचायतों में लगाये गये शिविर के माध्यम से 14454 आवेदन प्राप्त हुए है। सभी आवेदन पत्र पर आगे की कार्यवाही की जा रही है। चौपारण प्रखण्ड जवनपुर ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे निवेदन समिति के सभापति सह विद्यायक श्री उमाशंकर अकेला यादव जी ने कहा कि झारखण्ड सरकार मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने बुनियादी सुविधाएं को आगे रखकर शिविर आयोजित कर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया है ।
29 नवंबर 2023 को इन स्थानों में लगेगा शिविर
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 29 नवंबर 2023 को इचाक का बोंगा, बरकट्ठा का गंगपाचो, बरही के बेंदगी, बडकागांव के बड़कागांव मध्य, केरेडारी के बेंगवरी, कटकमसाड़ी के गदोखर, कटकमदाग के पसई, विष्णुगढ़ के चानो, सदर के हरहद, डाड़ी के हुवाग, चौपारण के बेला सहित वार्ड नंबर 13, 15, 16 ( हेमिल्टन स्कूल, ग्वालटोली) में शिविर आयोजित किये जाएंगे।
0 Comments