Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चौपारण प्रखंड का रवि कांत रंजन इंडियन नेवी का लेफ्टिनेंट बन करेगा देश की सेवा


●जंगल से नेवी के जहाज तक पहुंचा सोहरा के रविकांत 

●रवि लेफ्टिनेंट बन गांव से लेकर जिले का नाम किया रौशन

Hazaribagh : चौपारण प्रखंड के अतिउग्रवाद प्रभावित दैहर पंचायत के ग्राम सोहरा का पूर्व सरपंच रामानुग्रह सिंह का पोता और हरिजन जनता उच्च विद्यालय मझगांवा के शिक्षक सचित कुमार सिंह का इकलौता पुत्र रविकांत रंजन उर्फ रितिक अब भारतीय सेना की नेवी का लेफ्टिनेंट में अपनी सेवा देने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। इंडियन नेवी का केरल के एजिमाला में ट्रेनिंग के बाद वह नेवी में अपनी सेवाएं देगा। रविकांत अपनी प्रतिभा एवं हुनर के दम के पर वह आसमान की उंचाइयां छुएगा। 


अपनी मेहनत के बदौलत सैनिक स्कूल इंट्रेस पास कर आईएससी तक की पढाई कर एनडीए की तैयारी कर यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर एसएसबी सेन्टर भोपाल से नेवी ऑफिसर के लिए चयनित हुआ। रविकांत की उपलब्धि से इलाके में खुशी की लहर है। बारहवीं की परीक्षा देने के साथ ही एनडीए की परीक्षा दूसरे प्रयास में पास कर रविकांत ने भारतीय सेना में जाने का पहला पड़ाव पार किया। भारतीय सेना द्वारा रविकांत को कमांडेंट इंडियन नेवी एकेडमी एजिमला केरल में 10 जनवरी से 13 जनवरी के बीच रिपोर्ट करने को कहा गया है। यहां स्नातक डिग्री हासिल कर रविकांत को मिलिट्री अकेडमी देहरादून भेज दिया जाएगा। 

शुरू से था सेना में जाने का सपना

रविकांत रंजन ने बताया कि बचपन से ही सैनिक बनकर देश सेवा करने का सपना था। बचपन से हीं सेना में जाने का निश्चय कर लिया था। वह सपना आज साकार हो नेवी का लेफ्टिनेंट बना और गांव, पंचायत, प्रखंड ही नही जिला में नाम रौशन किया है। अपनी सफलता के बारे में रविकांत ने बताया कि मेरे पिताजी एक शिक्षक हैं। उनके द्वारा दिया गया संस्कार और उनके संघर्ष के बदौलत मुझे यह सफलता मिली है। रविकांत की दो बहन स्वीटी और ब्यूटी है। बड़ी बहन की शादी हो गयी है और छोटी बहन हजारीबाग से ग्रेजुएशन कर रही है। पिता एमएबीएड, माता बीए,  बडी बहन स्वीटी विवाहित एमएबीएड, दूसरी बहन संत कोलम्बा कॉलेज हजारीबाग में अंग्रेजी प्रतिष्ठा में अध्ययनरत है। बताते चले कि प्रखंड मुख्यालय से 17 किमी दूर दैहर पंचायत के ग्राम सोहरा में 9-10 वर्ष पूर्व तक प्रतिबंधित संगठनों द्वारा गोलिया गूंजते रहती थी और 15 अगस्त और 26 जनवरी में राष्ट्रीय तिरंगा झंडा के जगह पर काला झंडा फहरा दिया जाता था।

Post a Comment

0 Comments