●जिले के 12 स्थानों पर लगा शिविर, अबतक 15570 आवेदन हुए प्राप्त, 2189 का ऑन द स्पॉट हुआ निष्पादन
●सैंकड़ों लोगों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण, कई योजनाओं को मिली स्वीकृति
Hazaribagh : आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के दूसरे दिन 25 नवम्बर को जिले के 12 पंचायतों एवं नगर निगम क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया गया। जिनमें ईचाक प्रखण्ड के चंपानगर नावाडीह, बरकट्ठा प्रखण्ड के तुईयो, *बड़कागॉंव प्रखण्ड के सिकरी, केरेडारी प्रखण्ड के पाण्डु, कटकमसाण्डी प्रखण्ड के खुटरा, कटकमदाग प्रखण्ड के मसरातू विष्णुगढ़ प्रखण्ड के बनासो, सदर हजारीबाग प्रखण्ड के बैहरी, डाड़ी प्रखण्ड के होन्हेमोढा, दारू प्रखण्ड के पुनाई, चौपारण प्रखण्ड के चयकला* सहित नगर निगम क्षेत्र में वार्ड विकास केन्द्र नूरा (वार्ड 1, 3, 4 हेतु) में शिविर शामिल हैं।
शिविरों में आये हजारों आवेदन, कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट निवारण कई हुए प्रक्रियाधीन
अबतक आयोजित शिविरों में विभिन्न योजनाओं के कुल 15570 आवेदन प्राप्त किये गये हैं जिनमें 2189 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निवारण किया गया है। वहीं 46 आवेदिन निरस्त करते हुए शेष को प्रक्रियाधीन किया गया है।
आयोजित शिविरों में अबतक अबुआ आवास के 8933 आवेदन, सावित्रबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के 421, सर्वजन पेंशन के 410, मुख्यमंत्री पशुधन के 368, बिरसा सिंचाई कूप संर्वधन योजना के 193, गुरूजी क्रेडिट योजना के 24, लगान रसीद के 135, केसीसी-130, भूमि म्यूटेशन के 63, आय प्रमाण पत्र के 75, जाति प्रमाण पत्र के 96 सहित कई अन्य योजनाओं के आवेदन ग्रामीणों द्वारा विभागीय स्टॉलों पर समर्पित किये गये। वहीं 265 लोगों के आधार में सुधार ऑन द स्पॉट किया गया। इस क्रम में मनरेगा के तहत नये कार्य हेतु 258 आवेदन भी प्राप्त हुए जिनमें 135 कार्यों की स्वीकृति ऑन द स्पॉट प्रदान की गई।
सैंकड़ों ग्रामीणों के बीच परिसम्पत्तियों का हुआ वितरण
इन शिविरों के दौरान अबतक 1256 कंबल जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण किया गया। साथ ही 1137 लाभूकों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया गया। वहीं शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कैम्प लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच सहित मुफ्त दवाओं का वितरण भी किया गया।
साईकिल वितरण योजना अन्तर्गत 5900 विद्यार्थी हुए लाभान्वित
साईकिल वितरण योजना अन्तर्गत विगत तीन वित्तीय वर्षों के लक्ष्य के विरूद्ध दो दिनों में लगे शिविरों में 5900 विद्यार्थियों के बीच डीबीटी के माध्यम से 2 करोड़ 65 लाख 50 हजार रूपये सीधे उनके खाते में अंतरित किये गये हैं, इस क्रम में लाभार्थियों को शिविर में सांकेतिक चेक प्रदान किया गया। गौरतलब है कि वर्ग 8, 10 एवं 11 में अध्ययनरत झारखण्ड राज्य अन्तर्गत सभी सरकारी विद्यालयों के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्य वर्ग एवं पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को साईकिल क्रय हेतु डीबीटी के माध्यम से राशि उपलब्ध कराया जाना है।
0 Comments