Ranchi : बरही विधानसभा के विधायक अकेला यादव रांची रिम्स में भर्ती चौपारण प्रखंड के ग्राम करमा निवासी पासवान कल्याण समिति के ग्राम अध्यक्ष ढ़ालो पासवान से जाकर मिले और उनका हालचाल जाना बताते चलें कि ढ़ालो पासवान बरही विधानसभा के चौपारण प्रखंड के ग्राम करमा निवासी हैं जिनका हार्ट के तीन वर्षों से ब्लॉकेज आ गया है उसी की इलाज के लिए ।
ढ़ालो पासवान पिछले पांच दिनों से रिम्स में भर्ती हैं ।
इसकी सूचना जैसे ही बरही विधायक अकेला यादव को मिली उन्होंने अपने व्यस्ततम कार्यक्रम में से समय निकालकर रिम्स में भर्ती ढ़ालो पासवान से मुलाकात कर उसकी तबीयत की जानकारी ली और विधायक अकेला यादव ने ढ़ालो पासवान को हौसला बढ़ाते हुए हर संभव मदद देने का अश्वासन दिया ।
बरही विधायक अकेला यादव के इस तरह अपने क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित भाव से क्षेत्र की जनता अभिभूत हैं ।
क्षेत्र में विधायक अकेला यादव की लोग तारीफ कर रहे हैं ।
मौके पर रविशंकर अकेला जिला परिसद सदस्य भाग-2,बैजू गहलौत अध्यक्ष पासवान कल्याण समिति ,साहू समाज के वरिष्ठ समाजसेवी देवलाल साव, रेवाली पासवान विद्यायक प्रतिनिधि स्वास्थय विभाग अन्य लोग शामिल थे ।
0 Comments