Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ग्राम जागोडीह में भूमि पट्टा अधिग्रहण पर ग्रामीणों ने बैठक कर किया विरोध


Hazaribagh : चौपारण अनुमण्डल कार्यालय बरही के पत्रांक 1119/संख्या दिनांक 18.11.2017 के द्वारा सामुदायिक वन पट्टा के अभिलेख में पाई गई त्रुटियों के निराकरण हेतु वापस किये गए अभिलेख के संदर्भ मे  दिनांक 02.11.2023 को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह - अंचल अधिकारी चौपारण के ज्ञापाक 1343 दिनांक 31.10.2023 के निर्देशानुसार वनपट्टा हेतू ग्राम पंचायत बसरिया  के जागोडीह  में ग्राम सभा की बैठक की गई।

इसे भी पढ़ें: IND vs SL : India ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह, श्रीलंका को 302 रनों से हराया..!! भारत ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट

जिसकी अध्यक्षता मुखिया मंजू देवी बसरिया पंचायत ने किया। बैठक में उपस्थित जगोडीह के ग्रामीणों ने सरकार द्वारा दिये जाने वाले वन पट्टा का जोर दार विरोध करते हुए कहा कि यहाँ  रह रहे आदिवासी जंगल को उजाड़ कर धीरे धीरे जंगल को समाप्त कर रहे है। मुखिया मंजू देवी ने कहा कि इससे पूर्व भी आदिवासियों को 4 डी. वनपट्टा दिया गया था। जो कि वर्तमान में 40 डी. तक साफ कर जमीन को कब्जा किये हुए है। ज्ञात हो की आदिवासी जंगल को उजाड़ कर अफीम की खेती भी करते है।



वही बसरिया उप मुखिया सुनीता देवी ने कहा कि जंगल मे बसे आदिवासियों का जांच होना चाहिए ये लोग तीन चार जगह पर घर बना कर निवास कर रहे है। बैठक में उपस्थित वनाधिकार समिति अध्यक्ष संतोष भुइँया ने  ने कहा कि वन पट्टा SC ST को जाँच के उपरांत ही वन पट्टा मिलना चाहिए। वही वन संरक्षक समिति सदस्य राजेश  साव ने कहा कि यहाँ पर निवास कर रहे आदिवासी का पैतृक स्थान रांची है। जहाँ ये लोगो का बड़े बड़े मकान गाड़िया व अन्य है। और कुछ मूल आदिवासी को यहाँ वन पट्टा दिया गया है। वन पट्टा वैसे लोगो को मिलना चाहिये जो भूमि हीन है। बैठक में संतोष सिंह ,संजू यादव,भोला यादव, संतोष भुइँया, मुंसी भुइँया, उमेश भुइँया, निर्मल भुइँया, तीरभुवन भुइँया, बालो सिंह, गणेश यादव, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें: विधायक श्री अकेला ने + 2 उच्च विद्यालय दनुवा में चहारदीवारी निर्माण का किया शिलान्यास

Post a Comment

0 Comments