Hazraibagh: जयनगर प्रखंड के ग्राम घंघरी में सार्वजनिक छठ पूजा समिति, घंघरी द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी छठ पूजा समारोह के अवसर पर छठ मेला का भव्य आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन शनिवार शाम को मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद श्रीमती अन्नपुर्णा देवी जी और माननीय विधायक श्री अमित कुमार यादव जी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर व दीप प्रज्वलित कर विधिवत पूजा अर्चना कर मेला का शुभ उद्घाटन किया।
मेले के उद्घाटन के मौके पर विधायक अमित कुमार यादव जी ने बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्रवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी। इस दौरान विधायक ने छठ पूजा समिति के सदस्यों से मिलकर चल रहे छठ महोत्सव की तैयारी की जानकारी ली। इस क्रम में विधायक ने छठ घाट पहुंचकर आहर स्थित छठ घाट पर करवाई गई सफाई व तालाब में बनवाए गए जलीय पंडाल का अवलोकन किया। साज सज्जा की को लेकर विधायक छठ पूजा समिति के सदस्यों की हौसला अफजाई की।
ज्ञात हो की कोडरमा के घंघरी में पिछले 10 वर्षों से छठ पूजा के मौके पर छठ मेले का आयोजन किया जाता है। 12 दिनों तक चलने वाले इस छठ मेले में भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की जाती है। यहां पूरे विधि विधान से छठ पूजा आयोजित की जाती है। 12 दिनों तक चलने वाले इस छठ मेले में हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, जागरण और गंगा आरती के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसके अलावा छठ मेला में बच्चों के मनोरंजन के लिए तरह-तरह के झूले और लजीज व्यंजनों के कई स्टॉल भी लगाए गए हैं। यहां आयोजित होने वाले छठ मेले में आस-पास के दर्जनों गांव के लोग पहुंचते हैं और छठी मैया से अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना करते हैं। मेले का समापन बड़े भंडारे के साथ किया जाता है।
0 Comments