Hazaribagh: (चौपारण) शनिवार को अबुआ आवास योजना का प्रचार रथ चौपारण प्रखण्ड मुख्यालय पहुंचा। जहां से बीडीओ प्रेमचन्द सिन्हा ने झंडा दिखाकर विभिन्न गांवों में प्रचार के लिए रवाना किया । मौके पर बीडीओ प्रेमचन्द सिन्हा ने बताया कि कच्चा मकान एवं आवास विहिन परिवारों को पक्का आवास का लाभ देने हेतु "अबुआ आवास योजना" का शुभारंभ झारखण्ड सरकार द्वारा किया गया है। आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अन्तर्गत दिनांक 24 नवम्बर, 2023 से 26 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक पंचायत में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पंचायत स्तरीय शिविर में योग्य परिवारों से अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन प्राप्त किये जाएंगे। योग्य परिवार आवेदन निर्धारित प्रपत्र में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड इत्यादि की छायाप्रति के साथ पंचायत स्तरीय शिविर में जमा कर पावती प्राप्त कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए पंचायत सचिव, मुखिया, प्रखण्ड समन्वयक एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से जरूरतमंद परिवार सम्पर्क कर सकते हैं। बतादें कि अबुआ आवास योजना के तहत पात्र लोगों को तीन कमरों का पक्का मकान दिया जाएगा। पहले चरण में पूरे राज्य में 2 लाख आवास बनेंगे। दूसरे चरण में साढ़े तीन लाख और तीसरे चरण में अढ़ाई लाख पक्के आवास का निर्माण होगा।
प्रखण्ड के चार पंचायतो के सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तिथि में हुआ बदलाव
ज्ञात है चौपारण प्रखण्ड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरुआत संशोधित सूची शनिवार को जिले से जारी की गई। जिसमें प्रखण्ड के चार पंचायत चोरदाहा, दैहर, झापा और बच्छई में लगने वाले शिविर के तिथि में बदलाव किया गया है। अब प्रखण्ड के 26 पंचायतो मे 24 नवम्बर से 26 दिसम्बर के बीच सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का अयोजन होगा। सबसे पहले प्रखण्ड के दादपुर पंचायत में 24 नवम्बर को, फिर चयकला में 25 को, जवनपुर में 28 को , बेला में 29 को, चैथी में 30 नवम्बर को , वहीं माह दिसम्बर में पं चौपारण में 01 को, ताजपुर में 02 को, भगहर में 04 को, करमा में 05 को , बहेरा में 6 को, मानगढ़ में 7 को , जगदीशपुर में 08 को , पाण्डेयबारा में 9 को, पडरिया में 11 को, पं चोरदाहा में 12 को,बसरिया में 13 को,बरहमौरिया में 14 को बेलाही में 15 को, रामपुर में 16 को, सेलहराकला में 18 को, दैहर में 19 को, डेबो में 20 को, झापा में 21 को,गोबिन्दपुर में 23 को, पं बच्छई में 24 और सबसे अंत मे सिंघरावा पंचायत में 26 को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखण्ड के सभी विभागों का शिविर लगेगा।
इस सम्बंध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रेमचन्द सिन्हा ने बताया कि इस दौरान अधिक से अधिक मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन होगा। इन शिविरों में आम जन को राज्य सरकार की सभी लोककल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी,विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं आवेदन प्राप्त किया जाएगा एवं आवेदनों का त्वरित निष्पादन होगा। कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना,बिरसा सिचाई योजना, जाति आय / जन्म / मृत्यु / दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राजस्व से जुड़े मामले जैसे म्यूटेशन, मापी, लगान रसीद तथा ऑनलाईन रिकार्डस में सुधार करने से संबंधित मामले, आयुष्मान कार्ड, सामुदायिक वन पट्टा और व्यक्तिगत वन पट्टा के लिए सम्बन्धित एफआरसी द्वारा आवेदन प्राप्त करना,आम जनों से सामाजिक-आर्थिक बुनियादी जरूरतों से जुड़े परियोजनाओं के लिए आवेदन लिए जाएंगे।
0 Comments