कर्तव्य पथ दिल्ली कार्यक्रम में बैठे सांसद प्रतिनिधि वी अन्य |
इसे भी पढ़ें: बड़कागांव के प्रसिद्ध प्राचीन मेगालिथ स्थल में 3 करोड़ रु की धनराशि से बनेगा "मेगालिथ पार्क"
उन्होंने कहा कि भारत के 22 लाख गांव से मिट्टी जमा कर अमृत वाटिका में डाल कर भारत के गुम नाम वीरों को सुपुर्द किया गया। इस कर्तव्य पथ पर लगभग 5 लाख लोगो ने समापन समारोह में भाग लिया। ये भारत के लिए गौरव की बात है। इस कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री सुनील साहू, सांसद प्रतिनिधि मीडिया प्रभारी मुनेश्वर गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Chatra news: चतरा में गरीबों के हक पर बड़ा डाका...
0 Comments