Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रखण्ड के 50 स्कूलों में हुई स्टेट एजुकेशनल अचिएवमेंट सर्वे की परीक्षा , वर्ग 3,6 और 9 के बच्चों ने दिया परीक्षा

 


Hazaribagh : चौपारण प्रखण्ड के 50 निजी और सरकारी विद्यालयों में एक साथ स्टेट एजुकेशनल अचिएवमेंट सर्वे को लेकर परीक्षा अयोजित हुई। स्टेट एजुकेशनल सर्वे 2023 के परीक्षा में वर्ग 3 , वर्ग 6 और बर्ग 9 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें प्रखण्ड के 14 स्कूलों में वर्ग 3 , 19 स्कूलों में क्लास 6 और 17 स्कूलों में क्लास 9 के बच्चों ने  सैस 2023 की परीक्षा दी। यह परीक्षा राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए ओएमआरशीट पर लिया गया। इस समबन्ध में बीईईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि चयनित प्रत्येक विद्यालयों में एफआई के देखरेख में परीक्षा लिया गया। 

इसे भी पढ़ें:  IND vs SL : India ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह, श्रीलंका को 302 रनों से हराया..!! भारत ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट

प्रत्येक चयनित स्कूलों से अधिकतम 30 परीक्षार्थियो ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि आगामी होने वाली नैस परीक्षा को लेकर बच्चे कितने तैयार हैं। इसके आकलन को लेकर शुक्रवार को एक साथ स्टेट स्तर पर परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा केबीएसएस +2 चौपारण, डॉ ललन बाबू कस्तूरबा गांधी हाई स्कूल , सिंहपुर, मध्य विद्यालय सिंहपुर, +2 उच्च विद्यालय दनुवा, अमौली अपूर्वा उच्च विद्यालय , मानगढ़,बसंत नारायण उच्च विद्यालय बसरिया, शहीद भगत सिंह,उच्च विद्यालय , बिसनपुर,सुन्दर लाल जैन उच्च विद्यालय सिंघरावा,उच्च विद्यालय टोइया, मुनम पब्लिक स्कूल महराजगंज, सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल ,बेहरा सहित चयनित सभी 50 विद्यालयों में ससमय परीक्षा ली गई ।

Post a Comment

0 Comments