Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विधायक श्री अकेला ने + 2 उच्च विद्यालय दनुवा में चहारदीवारी निर्माण का किया शिलान्यास



Hazaribagh : चौपारण प्रखण्ड के झारखंड बिहार बॉर्डर के सीमा पर स्तिथ उत्क्रमित + 2 उच्च विद्यालय , दनुवा में डीएमएफटी मद से चहारदीवारी का निर्माण होगा। जिसका विधिवत उद्घाटन गुरुवार को बरही के विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला ने नारियल फोड़ व फीता काटकर किया। 



इससे पहले विद्यालय के प्रधानाध्यापक रतन कुमार वर्मा के नेतृत्व में विधायक श्री अकेला का जोरदार स्वागत किया गया । उन्होंने विधायक को माला पहनाकर विद्यालय परिसर में स्वागत किया। साथ  ही बच्चों ने फूलों का बारिश करते हुए मुख्यातिथि को सभास्थल तक लाया।विद्यालय प्रधानाध्यापक ने मौके पर विधायक श्री अकेला को सुभाष चन्द्र बॉस से सम्बंधित पुस्तक को सप्रेम भेंट किया। इस दौरान विधायक श्री अकेला ने बच्चों को पढ़ लिखकर एक अच्छे इंसान बनने और देश की प्रगति में हाथ बढ़ाने को कहा। मौके पर जगदीश यादव,गोपाल यादव सकलदेव यादव,बालकिसुन यादव, बीरबल साहू,रेवाली पासवान, धीरेंद्र दांगी,विजय यादव,अशोक पासवान सहित विद्यालय के सभी शिक्षक ,बच्चे औऱ कमिटी के कई लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments