Hazaribagh : चौपारण प्रखण्ड के डेबो पंचायत के ग्राम नवादा की विवाहित महिला गुड़िया देवी को पति सहित ससुराल वालों ने बुधवार रात को कुल्हाड़ी से मार कर माथा फाड़ कर मरा समझ कर वृंदा जंगल मे फेक दिया ।महिला के साथ दुधमुंही बच्ची को भी फेक दिया, बुलाकी यादव पिता सोहर यादव ग्राम तिलैया थाना बरही ने चौपारण थाना मे आवदेन देते हुये लिखा है की मै अपनी पुत्री की शादी विनोद यादव पिता नाथों यादव ग्राम नवादा डेबो चौपारण मे किया था।
उसके पति विनोद यादव,मुन्का देवी ,पूजा देवी, विकास यादव एवं नाथों यादव सभी ने मिलकर टांगी से मार कर सर फाड़ दिया और बुरी तरह से मारपीट कर मरा समझ कर जंगल मे फेंक दिया। मेरे बेटी की छः माह की एक दूधमुंही बच्ची है उसे भी साथ मे नवादा जंगल मे फेंक दिया। नवादा जंगल जंगल मे राहगीरों के द्वारा जंगल मे बच्चे की रोने के आवाज सुन कर पहुंचे तो माँ बेटी को पाया जिसे बेहोशी के हालत मे चौपारण सामुदायिक अस्पताल लाया। डॉक्टरों ने गुडिया कुमारी की गंभीर हालत को देखते हुये बेहतर इलाज़ के लिये सदर अस्पताल हजारीबाग़ रेफर कर दिया।
0 Comments