Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Hazaribagh News : शहीद भगत सिंह और शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा का हुवा अनावरण

बैजू गहलोत

• यादविंदर सिंह सिद्धू ने कहा भगत सिंह सन्धु की बलिदान कभी समाप्त नहीं होगी ।

Hazaribagh : चौपारण भगत सिंह के भाई के सुपौत्र यादविंदर सिंह संधु के द्वारा शहीद भगत सिंह और शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा का लोकार्पण शनिवार को हज़ारीबाग़ ज़िले के चौपारण में हुवा ।विधायक के समर्थकों ने विधायक के एकलौते पुत्र सह जिला परिषद सदस्य रविशंकर अकेला के पुत्र भगत सिंह के जन्मोत्सव मनाया । विधायक के पोते भगत सिंह के जन्मोत्सव तथा शहीद भगत सिंह और शहीद चंद्रशेखर आजाद के आदमकद प्रतिमा अनावरण समारोह में लगभग 10 झारखंड के विधायक शामिल हुए।



जिसमें विशिष्ट विधायक फुरकान अंसारी, मथुरा प्रसाद महतो, रामचंद्र सिंह, विनोद सिंह, नमन विक्सल कोंगाडी,राजेश कश्यप,कालिंदी,पूर्णिमा नीरज सिंह, अंबा प्रसाद,भूषण बारा, सोनाराम सिंकू, डॉ लंबोदर महतो, रामलखन सिंह,जोगिंदर बैठा,जानकी यादव,ममता देवी ने शामिल हुवे ।

देश के प्रति जी भावना में सिर्फ भगत सिंह का वारिस नही हूँ यहाँ का सभी भगत सिंह के वारिस हैं । शाम के समय उनकी फांसी दी गई मिट्टी के तेल से जब सतलज नदी के पास जलती भगत सिंह ने कहा था कि हमारी आने वाली पीढ़ी भी हमारी याद करें झारखण्ड के धरती पर अनेक विरो ने जन्म लिया हैं फिल्मों में तो हीरो होते हैं किंतु असली हीरो तो यही होते हैं । बसंती रंग त्याग और बलिदान का रंग होता हैं । 

शहीदों का सही श्रद्धांजलि है,उतर प्रदेश से आए चर्चित कवि मनोज सिंह चौहान ने अपने कविता के माध्यम से एक तरफ शहीदो का बलिदान का बखान किया। वही उन्होंने आजादी के बाद आए सभी सरकार पर निशाना साधते हुए अपने कविता के माध्यम से कहा कितने सरकारें देश में आई और चली गई, कोई सरकार ने क्रांतिकारियों को शहीदों का दर्जा नही दे पाई, पर बरही विधान सभा के विधायक उमाशंकर अकेला ने झारखंड के चौपारण के धरती पर शहीदे आजम के मान सम्मान को समाज में और आने वाले पीढ़ियों को देश भक्ति का जज्बा जगाते हुए अपने आवास पर शहीद भगत सिंह और शहीद चंद्रशेखर आजाद का प्रतिमा का अनावरण कर देश भक्ति संदेश दिया है।

शहीद भगत के सुपौत्र यादविंदर सिंह संधू ने किया नामकरण 

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने अपने बेटे का नामकरण शहीद भगत के सुपौत्र यादविंदर सिंह संधू के द्वारा शहीद अशफाक उल्ला खान का नाम देते हुए हजारों की भीड़ में मंच से उद्घोष करवाया।


क्या कहा शहीद भगत के सुपौत्र यादविंदर सिंह संधू 

शहीद भगत सिंह के पोता यादविंदर सिंह संधू ने कहा कि सिर्फ मैं शहीदे आजम भगत का वारिस नहीं हूं। यहां बैठे सभी नौजवान साथी उनके वारिस है। साथ ही कहा कि यहां की भीड़ देख मुझे यह एहसास हो रहा है कि भगत सिंह कल भी जिंदा था आज भी जिंदा है और आने वाली पीढ़ियों में भी जिंदा रहेगा। उन्होंने कहा कि बरही विधायक अकेला ने 7 अक्तूबर 2023 को झारखंड इतिहास रच दिया।  

बसंती रंग त्याग और बलिदान का रंग होता हैं । शहीदों का सही श्रद्धांजलि यादविंदर सिंह संधू के संघठन पूरे देश मे घूम घूम कर युवाओ को आगे लाने  का काम करेगा ।

यादविंदर सिंह संधू ने अपने पूर्वज भगत सिंह की कही गई बाते को दोहराते हुवे कहा कि ....माँ तुम मेरा शाहिद में मत आना क्योंकि कोई यह नही कहें कि शाहिद भगत सिंह के माँ रो रही हैं । लोगो को यह बताता हैं कि पंजाब के बाद झारखण्ड में यह दूसरा घर बना हैं । माँ भारती का गुलामी भगत सिंह से बर्दास्त नही हुआ और आजादी की लड़ाई में कूद पड़े।

यादविंदर सिंह संधू ने बरही विधायक को श्री उमाशंकर अकेला को भगत सिंह बिर्गेड का सदस्यता ग्रहण करवाया और बिग्रेड का झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया।

विद्यायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि मुझे झारखण्ड   भगत सिंह बिग्रेड का अध्यक्ष बनाया गया है भगत सिंह की बलिदानी का लव को बुझने नही दूँगा ।

Post a Comment

0 Comments