फिलहाल, गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस ने कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. फतेहपुर गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. 6 मौतों से पुलिस-प्रशासन सकते में है. वारदात वाली जगह पर खुद डीएम, एसपी समेत कई आला अफसर पहुंच चुके हैं. पीएसी को भी लगाया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 5 को गोली मारी गई है वहीं 1 शख्स की धारधार हथियार से काटकर हत्या की गई है।
मरने वालों में एक ही परिवार के 5 लोग शामिल हैं. जबकि दूसरे पक्ष से एक शख्स की मौत हुई है. ये हत्याएं गोली मारकर और धारदार हथियार से की गई हैं. जमीनी विवाद में सोमवार की सुबह इस वारदात को अंजाम दिया गया है. घर के बाहर ही एक पक्ष के सभी लोगों को गोली मारी गई है. मृतकों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी शामिल है।
0 Comments