Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राज्य के लोकप्रिय माननीय मंत्री श्री सत्यानन्द भोगता जी जितिया झूमर मेला का किया शुभारंभ



Ranchi : राज्य के लोकप्रिय माननीय मंत्री श्री सत्यानन्द भोगता जी एक दिवसीय दौरे इटखोरी पहुँचे। इस दौरान माननीय मंत्री श्री भोगता एवं पूर्व मंत्री दुलाल भुइयाँ इटखोरी प्रखंड के शहरजाम में अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति के द्वारा जितिया झूमर मेला का फीता काटकर बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। माननीय मंत्री श्री भोगता और श्री भुइयाँ के आगमन पर मेला आयोजकों ने ढोल नगाड़ों को बजाकर और फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।



 इसके उपरांत माननीय मंत्री श्री भोगता ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभी को पवित्र जितिया पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि झारखंडी संस्कृति का अनुपम झलक जितिया पर्व है। यह पर्व हमसब का लोक पर्व है। इस पर्व को हमसब बेहद धूमधाम से मनाते हैं। ऐसे त्यौहार के अवसर पर मेले का आयोजन बहुत ही खुशी का पल होता है। मेले के आयोजन से आपसी सौहार्द बढ़ता है। लोग आपसी भेदभाव को भूल कर त्योहार का आनंद लेते हैं। उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक योगेंद्र बैठा, डीएसपी केदार राम, मंत्री प्रतिनिधि अजय राम, 20सूत्री प्रखंड अध्यक्ष जगेश्वर यादव, समाजसेवी सह भारती समाज नेता दिनेश भुइयाँ, प्राचार्य दुलार हजाम, प्रेम भुइयाँ, सरयू भुइयाँ, मनोज भुइयाँ समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments