Hazaribagh : चौपारण प्रखण्ड के दुर्गा पूजा समिति सह दुर्गा पंडाल समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन दुर्गा मंडप के प्रांगण में शनिवार को विधायक उमाशंकर अकेला के नेतृत्व में किया गया जिसमें मुख्यातिथि निवेदन समिति सभापति सह विद्यायक उमाशंकर अकेला,एसडीपीओ नाजिर अख्तर,बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा,बरही थाना प्रभारी रोहित सिंह एवं जिप सदस्य भाग 2 रविशंकर अकेला शामिल हुए। सम्मान समारोह में दुर्गा पूजा को सफलता पूर्वक समपन्न कराने के उपलक्ष्य में पूजा समिति चौपारण के सभी सदस्यों को अंगवस्त्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया।
प्रखण्ड में शांतिपूर्ण पूजा समपन्न होने पर विधायक श्री अकेला ने एसडीपीओ नाजिर अख्तर, बीडीओ प्रेमचन्द सिन्हा व प्रखण्ड प्रशासन के साथ साथ प्रखण्ड के सभी पूजा समिति के सभी सदस्यों का भी आभार भी ब्यक्त किया।
सम्मान समारोह में विधायक श्री अकेला ने पूजा समिति अध्यक्ष अभिमन्यु भगत,पत्रकार मुकेश सिंह एवं बैजू गहलोत व एसडीपीओ नाजिर अख्तर ने पंडाल समिति अध्यक्ष शिव सिंह एवं रामजतन सिंह, बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा ने सचिव महेश केशरी,उपाध्यक्ष अनिल केशरी,संरक्षक मनोज सिंह, बरही थाना प्रभारी रोहित सिंह ने उपाध्यक्ष उमेश सिंह,उपसचिव टुन्नू बर्नवाल एवं जिप सदस्य रवि अकेला ने उपसचिव भोला केशरी,
कोषाध्यक्ष सुधीर केशरी,रंजित केशरी,सदस्य करुणा सिंह,नरेश सिंह,रितेश चंद्रवंशी,अजय केशरी,विनोद स्वर्णकार,शंकर साव,अशोक केशरी,मनीष साव सहित सभी पूजा समिति सदस्यों को अंग वस्त्र देकर समान्नित किया। वहीं विधायक श्री अकेला ने कई पत्रकारों को भी अंगवस्त्र देकर समान्नित किए। जिनमें चौपारण प्रेस क्लब अध्यक्ष हरेंद्र राणा,विशाल सिन्हा,अजीत सिंह,सूरज सिन्हा,अजय ठाकुर,उमेश पासवान,अंकित केशरी सहित अन्य शामिल हैं।
0 Comments