Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने आठ किलो अफीम के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार

 


●गुप्त सूचना के आधार पर बरही एसडीपीओ नज़ीर अख्तर ने कारवाही की

Hazaribagh: चौपारण हजारीबाग पुलिस ने लगभग 8 किलो अफीम के साथ हरियाणा के 2 लोगों समेत तीन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन अफीम तस्करों के पास से 2.85 लाख रुपए भी बरामद किए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार अफीम तस्करों द्वारा अफीम की चतरा से बिहार की जा रही तस्करी की सूचना पर बरही एसडीपीओ नाजिर अख्तर के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान दिल्ली रजिस्ट्रेशन वाली स्विफ्ट डिजायर और बिहार में रजिस्टर्ड एक बाइक को रोककर यह सफलता प्राप्त की. जब अफीम तस्कर कुल 7 किलो 900 ग्राम अफीम की तस्करी कर रहे थे. 

वाहन जांच अभियान के दौरान जब पुलिस जवानों ने उक्त दोनों गाड़ियों को रुकने का इशारा किया तो दोनों ही गाड़ी पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से भागने लगे. पुलिस जवानों ने भाग रहे इन वाहनों को खदेड़कर पकड़ा और तलाशी लिए जाने के दौरान भरी मात्रा में अफीम और नकद धनराशि को बरामद किया.

गिरफ्तारी:-

1. बलराम कुमार पिता सिताराम सिंह ग्राम हरनाही पोस्ट-भलुआ थाना बाराचट्टी जिला-गया (बिहार) ।

2. नरेश कुमार पिता दरिया सिंह ग्राम लितानी पोस्ट + थाना उकलाना मंडी जिला हिसार (हरियाणा) ।

3. गुलशन कुमार पिता खुशी राम ग्राम बरवला पोस्ट थाना बरवला जिला - हिसार (हरियाणा) 

जब्ती

1. स्वीफट चार पहिया वाहन सं0 DL2CAK2644,

2. आपाची मोटरसाईकिल सं0- BR-02BK-4120,

3. 285,0000/-रू0 (दो लाख पच्चासी हजार रुपये) नगद 

4 03 (तीन) ANDROID मोबाईल बरामद किया गया ।

Post a Comment

0 Comments