Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एयर फोर्स के जवान लक्की यादव का हुआ अंतिम संस्कार, एयर फोर्स टीम ने दी गार्ड ऑफ ऑनर



Barhi : करसो निवासी एयर फोर्स का जवान लक्की यादव का शव शुक्रवार को उनके पैतृक आवास पहुंचा। शव के पहुंचते ही हजारों की संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। जवान के निधन की जानकारी मिलते ही एयरफोर्स की टीम करसो पहुंची और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दी गई। साथ ही राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ उनकी अंतिम विदाई दी गई। बताया जाता है की ड्यूटी के दौरान ही वे एक बीमार पड़े। उनका इलाज लंबे समय तक आर्मी हॉस्पिटल में भी चली। लेकिन गुरुवार को लक्की ने अपनी जिंदगी की जंग हार गए। एयर फोर्स टीम के द्वारा जवान के परिजनों को 80 हजार का चेक एवं नौ हजार की सहयोग राशि प्रदान की गई ।

इसे भी पढ़ें : भगहर में 300 से 400 अवैध तरीके से महुआ शराब की भट्ठी संचालित


 

मृतक के चाचा देवेंद्र कुमार गोप ने कहा कि मेरा भतीजा एक तेज दरार था अपने कम उम्र में ही लोगो को सेवा का भाव रखता था ।अंतिम संस्कार में स्थानीय लोगों के साथ आस पास के हजारों लोग शामिल हुए। मौके पर प्रमुख मनोज रजक, जीप सदस्य चौपारण भाग 02 रवि कुमार अकेला यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, समाजसेवी भुनेश्वर यादव, मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यू प्रसाद भगत ,ज्योतिष यादव, रितेश गुप्ता, सचिन यादव, गुरुदेव गुप्ता, रघु यादव, गाजो यादव, संजय यादव, मंजीत यादव, यमुना यादव, सहरीफुल हक, रोहित यादव, मनोहर यादव, संतोष निषाद, शशि जायसवाल, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments