Hazaribagh: राज्य के लोकप्रिय माननीय मंत्री श्री सत्यानन्द भोगता जी आज एक दिवसीय दौरे पर हजारीबाग पहुँचे। इस दौरान माननीय मंत्री श्री भोगता अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत हजारीबाग समाहरणालय सभाकक्ष में उनकी अध्यक्षता में आयोजित 20सूत्री कार्यक्रम कार्यान्यवन समिति एवं योजना समिति की बैठक में शामिल हुए। माननीय मंत्री श्री भोगता के समाहरणालय आगमन पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने पुष्प गुच्छ और पौधा भेंटकर स्वागत किया। इसके उपरांत माननीय मंत्री ने जिले में संचालित सभी विभागों का क्रमवार समीक्षा की और जिले के विकास को लेकर कई अहम दिशा निर्देश दिए। साथ ही लम्बे समय से अपूर्ण योजनाओं को जल्द पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया।
बैठक समाप्ति के उपरांत माननीय मंत्री श्री भोगता ने जिले में निर्माण होने वाले और निर्मित योजनाओं का विधिवत ऑनलाइन शिलान्यास व उदघाटन किया। साथ ही चयनित लाभार्थियों के बीच ऋण स्वीकृति डमी चेक, आवास योजना का डमी चाबी, दुधारू गाय का डमी कटआउट, सावित्री बाई फुले स्वीकृति पत्र, पेंशन, राशनकार्ड स्वीकृति पत्र आदि वितरण किया। इस बैठक में मंत्री दर्जा प्राप्त राज्य समन्वय समिति सदस्य फागु बेसरा, उपायुक्त नैंसी सहाय, उपविकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, माननीय विधायक अमित कुमार, माननीय विधायक जयप्रकाश पटेल, जिलापरिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, 20 सूत्री जिला एवं प्रखंड सदस्य गण, योजना समिति के सदस्य गण समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
0 Comments