Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पहाड़ी चौक का गैर मजरूआ खास जमीन को वर्षो से किया जा रहा अतिक्रमण ,ग्रामीणों ने मुक्त करने के लिए लगाई गुहार

• अतिक्रमण स्थल पर ग्रामीणों से जानकारी लेते बीडीओ सह सीओ

Hazaribagh: प्रखंड गोबिंदपुर पंचायत के ग्राम सेलहारा खुर्द के पहाड़ी चौक बुध बाजार स्थित गैर मजरूआ खास का प्लॉट नंबर 2394 जमीन पर मकान बना कर अतिक्रमण किया गया है। साथ ही शेष भूमि को अतिक्रमण करने के लिए जेसीबी मशीन लगाकर समतल किया जा रहा है। इसे लेकर सैकडों ग्रामीणों ने प्रखंड एवम जिला के प्रशासनिक अधिकारियों को आवेदन लिखकर अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई है। कहा गया है कि उक्त जमीन पर कई ग्राम के द्वारा सामूहिक रूप से रामनवमी झंडा, बुधवार बाजार, जल छाजन का सरकारी भवन, यात्री रोड एवं मुस्लिम समुदाय के द्वारा मोहर्रम भी लगाया जाता है। सभी समुदाय के 6 से 7 गांव इसका लाभ लेते हैं, जैसे बाजार जब लगता है तो करीब 50 गांव के महिला पुरुषो का जुटान होता है।

मालूम हो कि 2020 में निवर्तमान अंचलाधिकारी नितिन शिवम गुप्ता ने शिकायत के आधार पर हल्का कर्मचारी द्वारा स्थल निरीक्षण करवाया था। कर्मचारी के निरीक्षण के अनुसार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ फरवरी माह 2020 में नोटिस जारी कर भेजा गया था। नोटिस के माध्यम से कहा गया है कि समय सीमा के अंदर अपने-अपने कागजात को दिखाएं। सरकारी जमीन का दखल-कब्जा का कागजात नही दिखाने वाले को अतिक्रमणकारी घोषित कर उस पर नियम संगत करवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा। उन्होंने बताया था कि शिकायत के आलोक में हल्का कर्मचारी ने स्थल निरीक्षण किया था। जिसमें प्रयाग यादव 4.50 डिसमिल भूमि में चहारदीवारी एवं बारी, चंद्रिका यादव 4.50 में चहारदीवारी, ईश्वर यादव 7.50 डिसमिल में कच्चा मकान और बारी, लुकन यादव 7.50 में कॉरकेट शीट का झोपड़ी एवं बारी, रामकिशुन यादव 6.50 डी में कॉरकेट शीट का झोपड़ी एवं बारी, भीम यादव ने 4.50 डी में चहारदीवारी, कैलाश यादव ने 4.50 डी में चहारदीवारी, ठाकुरी यादव ने 5.75 डी में फाउंडेशन, ईश्वर यादव ने 6.50 डी में फाउंडेशन, खुशी यादव ने 5.50 डी में फाउंडेशन एवं इंदो यादव ने 5.50 डी में घर बुनियाद कर सरकारी भूमि का कब्जा कर रखा है।


सीओ गुप्ता ने नोटिस के माध्यम से कहा था कि समय सीमा के अंदर कागजात नही दिखाने पर अतिक्रमणकारी स्वतः सरकारी भूमि को मुक्त कर देंगे। अन्यथा उनपर कानूनी करवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा। सीओ गुप्ता ने कहा था कि नियम संगत 4 माह बाद पुनः दूसरा नोटिस भेज दिया गया है। इस पर अतिक्रमणकारियों द्वारा कोई जबाब नही दिया जाता है तो सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। वही दूसरी तरफ अतिक्रमणकारियों को नोटिस मिलने के बाद भी बिना डर भय के सरकारी भूमि पर निर्माण कार्य कर रहे है। अतिक्रमण हटाने के लिए प्रतिलिपि अंचलाधिकारी चौपारण, थाना प्रभारी चौपारण और अनुमंडल अधिकारी बरही को दिया गया है। आवेदन देने वालों में मुखिया प्रतिनिधि दशरथ गोप, सकलदेव यादव, त्रिलोकी यादव, महेश यादव, सुरेश यादव, मनोज यादव, दिनेश यादव, रामचंद्र यादव, नरेश यादव, सुरेंद्र यादव, रामधारी यादव, विनोद यादव, प्रकाश यादव, तुलसी यादव, अजय कुमार यादव, गणेश यादव, रघुवीर यादव सहित सैकड़ो लोगों शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments