Chouparan: चौपारण प्रखण्ड के ताजपुर पंचायत सहित सभी पंचायतों में स्वच्छता अभियान को लेकर पंचायत भवन ,आंगनवाड़ी भवन ,ग्रामीण सड़के को साफ सफाई की गई सफाई में ताजपुर मुखिया उषा देवी ,जल सहिया किरण देवी ,अभिमन्यू प्रसाद भगत ,बैजू गहलौत, अनिल वर्णवाल,मनीष रंजन,विनोद कुमार रानी कुमारी जेंडर सीआरपी ताजपुरअंजू देवी ,ममता देवी ,पुष्पा देवी ,बसंती देवी एवं बसरिया पंचायत मुखिया मंजु देवी एवं स्वास्थ्य सहिया पंचायत समिति काजल देवी के द्वारा बसरिया पंचायत के ग्राम गुरुवार से पाकरटांड तक स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान चलाया गया.
0 Comments