Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Bihar News: बिहार सरकार ने जारी किया जातिगत गणना का डेटा, जानें- कौन सी जाति की कितनी आबादी



सबसे अधिक पिछड़ा वर्ग 36 प्रतिशत आबादी

●आज 2 अक्टूबर 2023 को बिहार जातीय जनगणना रिपोर्ट हुआ जारी

Patna : पटना बिहार राज्य में निवास करने वाले 215 जातियों के आंकड़े किए गए सार्वजनिक

देखें पूरी पूरी जातिवार आंकड़ा सबसे पहले एक डैली खबर 99 में.....



जातिवार देखें तो कुल 215 जातियों की गिनती हुई है। इसमें 1 परसेंट से ज्यादा आबादी वाली जातियों की 13.07 करोड़ की आबादी में हिस्सेदारी देखें तो यादव सबसे आगे हैं। बिहार की आबादी में शेयर के हिसाब से यादव- 14.27%, दुसाध, धारी, धरही- 5.31%, मोची, चमार, रविदास- 5.26 %, कुशवाहा (कोइरी)- 4.21%, ब्राह्मण- 3.66%, मोमिन- 3.55%, राजपूत- 3.45%, शेख- 3.82%, मुसहर- 3.09%, कुर्मी- 2.88%, भूमिहार- 2.87%, तेली- 2.81%, मल्लाह- 2.61%, बनिया- 2.32%, कानू- 2.21%, धानुक- 2.14%, नोनिया- 1.91%, सुरजापुरी मुस्लिम- 1.87%, पान, सवासी, पानर- 1.70%, चन्द्रवंशी- 1.65%, नाई- 1.59%, बढ़ई- 1.45%, धुनिया- 1.43%, प्रजापति- 1.40% और कुंजरा- 1.40% हैं। सवर्ण जातियों में कायस्थ की आबादी एक परसेंट से कम 0.60 परसेंट के आसपास आई है।

Post a Comment

0 Comments