Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बसरिया एवं सेलहारा पंचायत भवन में जेएसएलपीएस सखी महिला की बैठक में 20 लाख परिसंपत्तियों का हुआ वितरण



Chouparan: प्रखंड के बसरिया एवं सेलहारा पंचायत भवन परिसर में अलग-अलग चार चार पंचायत जेएसएलपीएस सखी महिला मंडल दीदीओ की  मौजूदगी में आमसभा का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 20 लाख का परिसंपत्ति का वितरण किया गया ।इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत बरही विधानसभा सांसद प्रतिनिधि अर्जुन साहु उप प्रमूख प्रमुख प्रीति कुमारी, रामपुर मुखिया सुनीता देवी  ,सेलहारा मुखिया अनिता  देवी,  बसरिया मुखिया अंजू देवी जिप सदस्या आरती कौशल सहित अन्य के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अर्जुन साव ने कहां की केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण बिल लाकर जहां देश की आधी आबादी को उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया है वही जेएसएलपीएस के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराकर महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्म संबल बनाने की कोशिश हो रही है, जहां महिलाएं ग्रुप बनाकर आर्थिक रूप से मजबूत होती जा रही है, वहीं जेएसएलपीएस के मुकेश करमाली ने कहा कि सरकार की नीतियों से महिला मंडल  दीदिओ का काफी लाभ हो रहा है महिलाएं न सिर्फ घर गृहस्ती संभाल रही है बल्कि पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में साथ चल रही है वही सेलहारा एवं रामपुर पंचायत भवन में 10-10 लाख पर संपत्तियों का वितरण  किया गया।मौके पर सांसद प्रतिनिधि अर्जुन साहू प्रमुख प्रीति गुप्ता जैसलमेर मुकेश करमाली केसरी महिला दीदी के अध्यक्ष कंचन देवी अनीता देवी सुषमा देवी कविता देवी राखी देवी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments