Hazaribagh : चौपारण ( ताजपुर )में मां दुर्गा की पूजा लगभग 160 वर्षो से हो रही है। चौपारण में दुर्गा पूजा की शुरूआत चौपारण के ताजपुर निवासि जमीन्दार झगरू साव पिता बंधु साव के द्धारा जीटी रोड ब्लॉक मोड़ चौपारण में पाण्डेयवारा ग्राम के ब्रामणो द्वारा पूजा कराया गया था ,जो आज भी बरकरार है चौपारण के दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अभिमन्यु प्रसाद भगत एवं पंडाल समिति के अध्यक्ष शिव कुमार सिंह बताते है यह पूजा समिति का 160 वां वर्ष है इस वर्ष थाईलैंड के व्हाइट टेम्पल की प्रतिकृति बनाई गई है उम्मीद है यह लोगो को पसंद आएगा
15 अक्टूबर से दुर्गा पूजा की शुरुआत हो रहा ऐसे में पूजा पंडाल व मूर्ति बनाने का काम तेज कर दिया गया है चौपारण के दुर्गा पूजा समिति एवं पंडाल समिति के द्वारा खास तौर पर थाईलैंड के व्हाइट टेम्पल की प्रतिकृति बनाई जा रही है जो लोगो इलाके में चर्चा है ,लोगो को पंडाल के बनकर तैयार होने का बेसर्बी से इंतजार है पूजा समिति के अध्यक्ष बताते है कि पिछले साल भी यहाँ पर बेहतरीन पंडाल से लेकर मूर्तिया को अच्छे ढंग से डिजाइन किया गया था ,उम्मीद है कि इस बार भी पूजा पंडाल लोगो को आकर्षित कर रहा है ।
लोगो ने बताया कि दुर्गा पूजा झगरू साव के बाद उनके वंशज ठाकुर साव ,देवकी लाल,परमेश्वरी साव, के द्वारा पूजा कराया जाता था,80 दशक में,शारदा प्रसाद , श्री कृष्ण सहाय ,देवनारायण लाल,मुन्नी लाल बंगाली,महेंद्र सिंह हरिकृष्ण सहाय जी के संरक्षण में दुर्गा पूजा कराया जाता रहा है ।
40 वी दशक में गिरानी लाल ,राजेन्द्र प्रसाद,ईश्वर लाल,मेवालाल,बजरंगी लाल,प्रकाश वर्णवाल ने भी दुर्गा पूजा कराने में योगदान दिए ।
आज युवा वर्ग दुर्गा पूजा समिति एवं पंडाल समिति के माध्यम से चौपारण में धूमधाम से पूजा कराया जा रहा है ।
दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अभिमन्यू प्रसाद भगत, सचिव महेश केशरी,कोषाध्यक्ष रंजीत केशरी ,पंडाल समिति अध्यक्ष शिव कुमार सिंह ,सचिव अनिल वर्णवाल उर्फ टुन्नू वर्णवाल ,कोषाध्यक्ष सुधीर केशरी ,संरक्षक संजीत कुमार,मनोज सिंह, बैजू गहलौत, उमेश कुमार सिंह,रिशु कुमार वर्णवाल एवं युवाओं का अहम भूमिका रहा ।
0 Comments