Ranchi : रांची जिले के अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत पहाड़ टोली गांव स्थित बिरहोर टोली के बहादुर बिरहोर अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ पिछले 1 सितंबर से लापता हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह के वक्त 1 सितंबर की तारीख को बहादुर बिरहोर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ दोना पत्तल और दातुन बेचने के लिए किता स्टेशन से ट्रेन पड़कर रांची स्टेशन के लिए निकले थे। लेकिन आज तक वह तीनों घर नहीं लौटे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि या तो उन्हें रेल पुलिस ने जेल में डाल दिया , या फिर वन विभाग के अधिकारियों ने वन उत्पाद बेचने के आरोप में पकड़ कर उन्हें जेल भेज दिया हो।
ग्रामीणों ने नहीं अभी संभावना जताई है कि दुर्घटना भी हो सकती है। इधर बिरहोर दंपती के दो बेटियां पिछले 1 सितंबर से घर में खुद खाना बना रही है और जैसे-तैसे दिन काट रही है। स्थानीय ग्रामीणों में जानकारी का इतना अधिक अभाव है कि इन्होंने अभी तक पुलिस में कोई कंप्लेंन नहीं की है। दोनों बेटियों की उम्र 3 साल और पांच साल है।
घर में मां पिता को नहीं पाकर दोनों बच्चियों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बिरहोर जाति से जुड़े होने के कारण इनका आगे पीछे कोई रिश्तेदार भी नहीं है। दोनों बच्चियों को पेट भरना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों के प्रयास से जन वितरण प्रणाली की दुकान से अनाज के रूप में उन्हें चावल मिल गया लेकिन भोजन के लिए और आवश्यक सामग्री का अभाव देखा जा रहा है।
0 Comments