Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डुमरी उपचुनाव में JMM प्रत्याशी बेबी देवी 17 हजार वोटों से जीतीं



डुमरी उपचुनाव में पड़े मतों की गणना शुक्रवार को हो रही है। इस चुनाव परिणाम से यह बात तय हो गई कि उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी अपने पद पर बनी रहेंगी। डुमरी में मुख्य मुकाबला महागठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी और राजग समर्थित आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी के बीच रहा।

इंटरनेट मीडिया यूजर्स भी दे रहे बधाई

बेबी देवी को डुमरी उपचुनाव में जीत दर्ज करने पर इंटरनेट मीडिया पर यूजर्स भी बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।


ये जीत 2024 के चुनाव परिणाम का संकेत : विधायक सरफराज

डुमरी उपचुनाव में बेबी देवी की जीत को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक सरफराज अहमद ने कहा कि आज की जीत 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणाम (Lok Sabha Election 2024) का संकेत दे गई है। 


सोरेन सरकार के काम पर मुहर : विधायक सोनू

विधायक सोनू ने कहा कि यह डुमरी की जनता की जीत है। नया 9 दिन पुराना 100 दिन को जनता ने चरितार्थ किया। जनता ने लुभावने वादे को नकार दिया है। जनता ने स्व. शिक्षा मंत्री जगरनाथ के काम, सीएम हेमंत सरकार के काम और नेतृत्व का साथ दिया है।


सीएम ने दी बेबी देवी को बधाई

मतगणना स्थल के प्रशासनिक भवन में विधायक सुदिव्य सोनू, सरफराज अहमद विजयी प्रत्याशी बेबी देवी के साथ पहुंचे थे। इधर, सीएम हेमंत सोरेन ने बेबी देवी को जीत की बधाई दी।  


बेबी देवी के समर्थकों ने की आतिशबाजी

डुमरी उपचुनाव में बेबी देवी के जीत दर्ज करने के बाद मतगणनास्थल परिसर के बाहर जेएमएम समर्थकों ने आतिशबाजी की।



डुमरी सीट पर JMM प्रत्याशी बेबी देवी जलवा, 17 हजार वोटों से जीतीं

 झारखंड में डुमरी उपचुनाव की मतगणना के बाद चुनाव परिणाम जारी कर दिए गए हैं। रुझानों में कांटे का संघर्ष दिखाई दिया। JMM प्रत्याशी बेबी देवी 17,100 वोटो से चुनाव जीत गईं।


22वें राउंड का हाल

बेबी देवी : 93306यशोदा देवी : 78033अब्दुल मोबिन रिजवी : 3419कुल अंतर : 15273से बेबी देवी आगे

Post a Comment

0 Comments