Hot Posts

6/recent/ticker-posts

JHARKHAND NEWS: केंद्रीय उर्जा सचिव ने नॉर्थ कर्णपुरा पावर प्लांट का लिया जायजा

टंडवा: केंद्रीय उर्जा सचिव पंकज कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को नार्थ कर्णपुरा वृहद विधुत ताप परियोजना का जायजा लिया। केंद्रीय उर्जा सचिव के साथ ज्वाइंट सेक्रेटरी थर्मल पीयूष सिंह, एनटीपीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर उज्जल कांति भट्टाचार्य, फ्यूल डायरेक्टर शिवम श्रीवास्तव भी शामिल थे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक अधिकारियों का दल नार्थ कर्णपुरा पावर प्लांट टंडवा पहुंचे, जहां एनटीपीसी के डायरेक्टर और प्रोजेक्ट ऑफ जीएम स्वप्नेन्दु पांडा ने उर्जा सचिव को बुके देकर स्वागत किया। उर्जा सचिव ने निर्माणाधीन कन्वेयर बेल्ट का जायजा लेने राहम, सराढु, मासीलौंग, होते हुये आरा चमातु पहुंचे। इस दौरान उर्जा सचिव ने कन्वेयर बेल्ट का निर्माण शीघ्र कराने का निर्देश दिया। बताया गया कि सीसीएल के मगध परियोजना से कन्वेयरबेल्ट से कोयला आपूर्ति होना है। कर्णपुरा प्लांट से कामर्शियल उत्पादन तो शुरू कर दिया गया है। जबकि कन्वेयर वेल्ट के बजाय प्लांट में कोयला हाइवा व ट्रक के माध्यम से आपूर्ति की जा रही है। 

केंद्रीय ऊर्जा सचिव कन्वेयर बेल्ट का जायजा लेने के बाद सीसीएल के मगध कोल परियोजना के कुंडी स्थित पीओ कार्यालय में सीसीएल के डायरेक्टर व जीएम के साथ प्रोजेक्ट को गति देने की मंत्रणा की। बाद में वे प्लांट आये और यूनिट-टू से कमर्शियल बिजली उत्पादन शुरू करने पर जोर दिया। सूत्रों के अनुसार उर्जा सचिव ने एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ बैठक कर यूनिट-टू और यूनिट-थ्री के प्रगति का भी जायजा लिया। जानकारों की माने तो शुक्रवार को उर्जा सचिव कर्णपुरा में रात्रि विश्राम के बाद आज शनिवार को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Post a Comment

0 Comments