Hazaribagh: चौपारण सामुदायिक अस्पताल परिसर मे एकदिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन शनिवार को किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपप्रमुख प्रीति कुमारी, विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा, प्रभारी स्वास्थ्य चिकित्सक भुवनेश्वर गोप, बीरबल साहू, मुखिया उपेंद्र यादव यादव, उपप्रमुख प्रतिनिधि लालेश कुमार साहू, अभिमन्यु भगत, टुन्नू वर्णवाल, पूर्व 20सूत्री प्रखंड अध्यक्ष भरत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । गौर तलब है की इस मेले में लगभग एक हजार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से पहुंचे जिसमे 311 मरीजों का ओपीडी में स्वास्थ जांच कर मुफ्त दवाइयां दी गई।मौके पर उपप्रमुख ने कहा कि हमारा प्रखंड स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है। डॉक्टर्स की पूरी टीम समस्त प्रखंड वासियों को 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने में प्रयासरत है जिसमें सहिया दीदी का भी अहम योगदान है। जाँच की सुविधा को दुरुस्त करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में आधुनिक तरीके से एनालाइजर मशीन के द्वारा जाँच किया जा रहा है जो पहले केवल बड़े शहरों तक ही सीमित था।
हमसबों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना होगा क्योंकि स्वस्थ शरीर में एक मजबूत दिमाग निवास करता है। इसके लिए आपको हरी सब्ज़ी, संतुलित आहार, दूध एवं पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। फिर भी अगर आपके परिवार का कोई भी सदस्य बीमार हो जाये तो उसे एक बार अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में जरूर लाएं।
जिससे उसे बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके।शिविर में विभिन्न स्टाल लगाए गए थे जिसमें आयुर्वेदिक एलोपैथिक ,होम्योपैथिक ,सहित अन्य स्टॉल में आए मरीजों को प्रमार्श के साथ दवाइया दी गई। बताते चलें कि स्वस्थ शरीर में प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर भुवनेश्वर गोप, डॉक्टर योगेंद्र सिंह, डॉ पंकज कुमार डॉ सरवर हसन,दिनेश कुमार एकलव, जितेंद्र कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे वहीं एकमात्र महिला चिकित्सक डॉक्टर फरहाना महफूज के अनुपस्थिति के कारण शिविर में पहुंचे बड़ी संख्या में पहुंची महिला रोगियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और बिना स्वास्थ्य जांच के ही उन्हें लौटना पड़ा।
0 Comments