• मतगणना के लिए 70 अधिकारियों को जिम्मेदारी
• सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती
• जेएमएम की बेबी और आजसू पार्टी की यशोदा देवी समेत 6 प्रत्याशी
डुमरीः झारखंड में डुमरी उपचुनाव को लेकर शुक्रवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। मतगणना स्थल पर मोबाइल, माचिस, बीड़ी सिगरेट, हथियार लेकर जाने पर प्रतिबंध है। मतगणना केंद्र की सुरक्षा मेंअर्द्धसैनिक बलों को लगाया गया है। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में मतगणना शुरू हुई। इस उपचुनाव में एनडीए गठबंधन की यशोदा देवी और आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन की बेबी देवी समेत 6 प्रत्याशी मैदान में है।
सातवें राउंड में यशोदा देवी 1,551 वोट से आगे
Dumri By Election 2023 Result: सातवें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. सातवें राउंड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 24,006 वोट जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 25,557 वोट मिले हैं. सातवें राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 1,551 वोट से आगे चल रही है.
मतगणना के लिए 70 अधिकारियों को जिम्मेदारी
गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लाकड़ा ने बताया कि कुल 24 चरणों में मतगणना होगी। मतगणना के लिए 70 से अधिक अधिकारियों को तैनात किया गया है। मतों की गिनती के लिए 16 टेबल बनाये गए हैं। पांच सितंबर को हुए मतदान में 2.98 लाख मतदाताओं में से लगभग 65 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती
सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होने पर सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। मतगणना को लेकर 25 सहायक, 25 सुपरवाइजर और 25 माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति मतगणना केंद्र के अंदर की गई है।
मतगणना के पहले मंत्री बेबी देवी ने पूजा अर्चना की
मतगणना के पहले जेएमएम प्रत्याशी और मंत्री बेबी देवी ने गुरुवार को भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की। मंत्री बेबी देवी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर नावाडीह में पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने भजन में भाग लेने के साथ करताल बजाती नजर आईं।
जेएमएम की बेबी और आजसू पार्टी की यशोदा देवी समेत 6 प्रत्याशी
5 सितंबर को डुमरी उपचुनाव के लिए 64.84 प्रतिशत मतदाताओं की ओर से अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया था। उपचुनाव में जेएमएम की बेबी देवी, आजसू पार्टी की यशोदा देवी, एआईएमआईएम के मोबिन रिजवी समेत छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
इसे भी पढ़ें : West Bengal News : दो नाबालिग के साथ बलात्कार, अनाथालय के मालिक समेत तीन गिरफ्तार
0 Comments